खरगोन। एमपी के खरगोन जिले के लिए आज का दिन खास रहा,क्योंकि आज पहला बार खरगोन में नागरिक अभिनन्दन समारोह रखा गया. इस समारोह में शहर की दो बेटियों को लोकमाता अहिल्या सम्मान से नवाजा गया. ये दोनों बेटियां एक परिवार में जन्मी साथ पढा़ई की और आज दोनों आईएएस बनीं, नागरिक अभिनन्दन समारोह में दोनों बेटियों का सम्मान एमपी के लोकायुक्त एनके गुप्ता ने किया.
खरगोन की रहने वाली ये दोनों बेटियां आज आईएएस हैं, इन दोनों बेटियों के पिता एक व्यापारी हैं. बड़ी बेटी प्रीति अग्रवाल ने वर्ष 2010 में आईएएस की परीक्षा पास की, तो वहीं छोटी बेटी गरिमा अग्रवाल ने 2018 में आईएएस की परीक्षा पास की है. सम्मान से अभिभूत हुई खरगोन आईएएस बेटी प्रीति अग्रवाल ने कहा कि सम्मान पाकर खुशी हुई है. सपना आईएएस का नहीं था बल्की सपना यह था कि खरगोन की बेटियों को बता पाऊं कि हम जो सपना देखते है वो सपना सच भी होता है. खरगोन छोटा है पर हमारे सपने कभी छोटे नहीं होना चाहिए. इस सम्मान से सभी बेटियों को प्रेरणा मिलेगी. मुझे तत्त्कालिक कलेक्टर अलका उपाध्याय से प्ररणा मिली थी. शहर में हुए इस सम्मान समारोह 10 बेटियों को भी प्रेरणा मिलती है तो मेरा आईएएस बनना सफल होगा.
वहीं खरगोन की आईपीएस बेटी गरिमा ने कहा कि ये सपना मेरे माता पिता और इस शहर का देखा सपना था. जिसे मैने सभी के सहयोग से पूरा किया. मुझे खुशी है कि आजादी के 72 साल बाद खरगोन जिले से हम दो बहनों ने आईएएस पास की. मुझे कठिनाई शुरू में हुई, मैं ऐसे परिवार और शहर से हूं जहां बेटियों को ग्रेजुएशन करना मुश्किल होता था. वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन करना और दिल्ली जैसे शहर में एक कमरे में रहकर आईपीएस ट्रेनिंग के साथ आईएएस की परीक्षा पास करना एक बड़ी बात थी. खुशी होती है जब शहर सम्मान करता है तो बहुत अच्छा लगता है. इस सम्मान का हकदार भी यह शहर ही है.