ETV Bharat / state

नागरिक अभिनन्दन समारोह का आयोजन,खरगोन की दो IAS बेटियों का हुआ सम्मान - mp news khargone ias daughter

खरगोन की रहने वाली दो बहनें जिन्होंने एक सपना देखा और पूरी मेहनत के साथ उस सपने को पूरा करने की कोशिश भी कि, वो दोनों बहनें आज IAS ऑफिसर हैं.

नागरिक अभिनन्दन समारोह में प्रीति और गरिमा अग्रवाल
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 2:18 AM IST

खरगोन। एमपी के खरगोन जिले के लिए आज का दिन खास रहा,क्योंकि आज पहला बार खरगोन में नागरिक अभिनन्दन समारोह रखा गया. इस समारोह में शहर की दो बेटियों को लोकमाता अहिल्या सम्मान से नवाजा गया. ये दोनों बेटियां एक परिवार में जन्मी साथ पढा़ई की और आज दोनों आईएएस बनीं, नागरिक अभिनन्दन समारोह में दोनों बेटियों का सम्मान एमपी के लोकायुक्त एनके गुप्ता ने किया.

नागरिक अभिनन्दन समारोह में प्रीति और गरिमा अग्रवाल

खरगोन की रहने वाली ये दोनों बेटियां आज आईएएस हैं, इन दोनों बेटियों के पिता एक व्यापारी हैं. बड़ी बेटी प्रीति अग्रवाल ने वर्ष 2010 में आईएएस की परीक्षा पास की, तो वहीं छोटी बेटी गरिमा अग्रवाल ने 2018 में आईएएस की परीक्षा पास की है. सम्मान से अभिभूत हुई खरगोन आईएएस बेटी प्रीति अग्रवाल ने कहा कि सम्मान पाकर खुशी हुई है. सपना आईएएस का नहीं था बल्की सपना यह था कि खरगोन की बेटियों को बता पाऊं कि हम जो सपना देखते है वो सपना सच भी होता है. खरगोन छोटा है पर हमारे सपने कभी छोटे नहीं होना चाहिए. इस सम्मान से सभी बेटियों को प्रेरणा मिलेगी. मुझे तत्त्कालिक कलेक्टर अलका उपाध्याय से प्ररणा मिली थी. शहर में हुए इस सम्मान समारोह 10 बेटियों को भी प्रेरणा मिलती है तो मेरा आईएएस बनना सफल होगा.

वहीं खरगोन की आईपीएस बेटी गरिमा ने कहा कि ये सपना मेरे माता पिता और इस शहर का देखा सपना था. जिसे मैने सभी के सहयोग से पूरा किया. मुझे खुशी है कि आजादी के 72 साल बाद खरगोन जिले से हम दो बहनों ने आईएएस पास की. मुझे कठिनाई शुरू में हुई, मैं ऐसे परिवार और शहर से हूं जहां बेटियों को ग्रेजुएशन करना मुश्किल होता था. वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन करना और दिल्ली जैसे शहर में एक कमरे में रहकर आईपीएस ट्रेनिंग के साथ आईएएस की परीक्षा पास करना एक बड़ी बात थी. खुशी होती है जब शहर सम्मान करता है तो बहुत अच्छा लगता है. इस सम्मान का हकदार भी यह शहर ही है.

खरगोन। एमपी के खरगोन जिले के लिए आज का दिन खास रहा,क्योंकि आज पहला बार खरगोन में नागरिक अभिनन्दन समारोह रखा गया. इस समारोह में शहर की दो बेटियों को लोकमाता अहिल्या सम्मान से नवाजा गया. ये दोनों बेटियां एक परिवार में जन्मी साथ पढा़ई की और आज दोनों आईएएस बनीं, नागरिक अभिनन्दन समारोह में दोनों बेटियों का सम्मान एमपी के लोकायुक्त एनके गुप्ता ने किया.

नागरिक अभिनन्दन समारोह में प्रीति और गरिमा अग्रवाल

खरगोन की रहने वाली ये दोनों बेटियां आज आईएएस हैं, इन दोनों बेटियों के पिता एक व्यापारी हैं. बड़ी बेटी प्रीति अग्रवाल ने वर्ष 2010 में आईएएस की परीक्षा पास की, तो वहीं छोटी बेटी गरिमा अग्रवाल ने 2018 में आईएएस की परीक्षा पास की है. सम्मान से अभिभूत हुई खरगोन आईएएस बेटी प्रीति अग्रवाल ने कहा कि सम्मान पाकर खुशी हुई है. सपना आईएएस का नहीं था बल्की सपना यह था कि खरगोन की बेटियों को बता पाऊं कि हम जो सपना देखते है वो सपना सच भी होता है. खरगोन छोटा है पर हमारे सपने कभी छोटे नहीं होना चाहिए. इस सम्मान से सभी बेटियों को प्रेरणा मिलेगी. मुझे तत्त्कालिक कलेक्टर अलका उपाध्याय से प्ररणा मिली थी. शहर में हुए इस सम्मान समारोह 10 बेटियों को भी प्रेरणा मिलती है तो मेरा आईएएस बनना सफल होगा.

वहीं खरगोन की आईपीएस बेटी गरिमा ने कहा कि ये सपना मेरे माता पिता और इस शहर का देखा सपना था. जिसे मैने सभी के सहयोग से पूरा किया. मुझे खुशी है कि आजादी के 72 साल बाद खरगोन जिले से हम दो बहनों ने आईएएस पास की. मुझे कठिनाई शुरू में हुई, मैं ऐसे परिवार और शहर से हूं जहां बेटियों को ग्रेजुएशन करना मुश्किल होता था. वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन करना और दिल्ली जैसे शहर में एक कमरे में रहकर आईपीएस ट्रेनिंग के साथ आईएएस की परीक्षा पास करना एक बड़ी बात थी. खुशी होती है जब शहर सम्मान करता है तो बहुत अच्छा लगता है. इस सम्मान का हकदार भी यह शहर ही है.

Intro:आज खरगोन में पहली बार नागरिक अभिनन्दन समारोह रखा गया। जिसमें शहर की दो बेटियों को लोकमाता अहिल्या सम्मान से नवाजा गया। ये दोनों एक परिवार में जन्मी साथ पली बढ़ी ओर दोनों आईएएस बनी। नागरिक अभिनन्दन समारोह में दोनों बेटियों का सम्मान मध्यप्रदेश न्याय महर्षि एनके गुप्ता द्वारा किया गया।


Body:खरगोन की दो आईएएस बेटियों का आज लोकमाता अहिल्या सम्मान हुआ है। ये दोनों बेटियां खरगोन के कॉटन व्यवसायी खरगोन के कॉटन व्यवसाई कल्याण अग्रवाल की है। जिसमे बड़ी बेटी प्रीति अग्रवाल ने वर्ष 2010 में आईएएस की परीक्षा पास की। वही छोटी बेटी गरिमा अग्रवाल ने 2018 में आईएएस की परीक्षा पास की है। जिन्हें नागरिक अभिनन्दन किया गया। नागरिक अभिनन्दन मुख्यातिथि मध्यप्रदेश के लोकायुक्त न्यायमहर्षि श्री एनके गुप्ता ने किया। सम्मान से अभिभूत हुई खरगोन आईएएस बेटी प्रीति अग्रवाल ने कहा कि सम्मान पाकर खुशी हुई है। सपना आईएएस का नही था। सपना यह था कि खरगोन की बेटियों को बता पाऊं कि हम जो सपना देखते है वो सपना सच भी होता है। खरगोन छोटा है पर हमारे सपने कभी छोटे नही होना चाहिए। इस सम्मान से सभी बेटियों को प्रेरणा मिलेगी। मुझे तत्त्कालिक कलेक्टर अलका उपाध्याय से मिली थी। शहर में हुए इस सम्मान समारोह 10 बेटियां बेटियों को भी प्रेरणा मिलती है तो मेरा आईएएस बनना सफल होगा।
बाइट- प्रीति अग्रवाल आईएस
वही खरगोन की आईपीएस बेटी गरिमा ने कहा कि ये सपना मेरे माता पिता और इस शहर का देखा सपना था। जिसे मेने सभी के सहयोग से पूरा किया। मुझे खुशी है कि आजादी के बहत्तर साल बाद खरगोन जिले से हम दो बहनों ने आईएएस पास की। मुझे कठिनाई शुरू में हुई। मैं ऐसे परिवार और शहर से हूँ। जहां बेटियों को ग्रेजुएशन करना मुश्किल होता था। वही पोस्ट ग्रेजुएशन करना और दिल्ली जैसे शहर में एक कमरे में रहकर आईपीएस ट्रेनिगं के साथ आईएएस की परीक्षा पास करना। खुशी होती है जब शहर सम्मान करता है तो बहोत अच्छा लगता है। इस सम्मान का हकदार भी यह शहर ही है।
बाइट- गरिमा अग्रवाल आईएएस


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.