खरगोन। जिले के बड़वाह में मोरटक्का पुल पर अवागमन बंद कर दिया गया है. आगामी दस दिनों तक आवागमन शुरू नहीं हो पाएगा. बता दें कि इंदौर-खंडवा आने-जाने वाले यात्रियों को मोरटक्का में नर्मदा नदी पर बनी एक्वाडक्ट से निकाला जा रहा है.
बीते छह दिनों से नहर किनारे बने मार्ग पर दिनभर छोटे वाहनों की भीड़ देखी जा सकती है. संकरा रास्ता होने के कारण यहां दिन में कई बार जाम जैसे हालत देखे जा सकते हैं. ऐसे में इस मार्ग पर दुर्घटना की सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
नगर के समाज सेवी जितेंद्र सेन, भाजपा नेता जसबीर सिंह भाटिया, कवि प्रवीण शर्मा ने शासन से मांग करते हुए बताया कि अभी छोटे वाहनों को एक्वाडक्ट से ही निकाला जा रहा है, लेकिन एक्वाडक्ट के किनारे मार्ग पूरी तरह जर्जर है. वर्तमान में वैकल्पिक रूप में इस मार्ग का दुरुस्तीकरण किया जाना जरूरी है.