ETV Bharat / state

महू-मंडलेश्वर मार्ग पर घूमते दिखा बाघ, वीडियो वायरल - Vindhyachal Mountain of Khargone

खरगोन की विंध्याचल पर्वत की हेलो तलहटियों में महू मंडलेश्वर मार्ग पर जाम घाट के पास राहगीरों ने बाघ को विचरण करते देखा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Tiger seen in Mahu-Mandleshwar road
कैमरे में कैद बाघ
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 2:15 PM IST

खरगोन। विंध्याचल पर्वत की हेलो तलहटियों में महू मंडलेश्वर मार्ग पर जाम घाट के पास अक्सर वन्य जीव नजर आ जाते हैं, जिसे लोग मोबाइल में कैद कर वायरल करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महू मंडलेश्वर मार्ग पर बाघ को विचरण करते देखा जा रहा हैं.

महू-मंडलेश्वर मार्ग में दिखा बाघ

ये भी पढ़े- शावकों के साथ बाघ का वीडियो वायरल, असमंजस में अभ्यारण्य के अधिकार

पहले भी वन विभाग एसडीओ डीएस निगवाल ने महू मंडलेश्वर मार्ग के बीच में कई तेंदुए और बाघ होने की पुष्टि की थी. महू मंडलेश्वर मार्ग पर स्थित विंध्याचल पर्वत होने से घने जंगल हैं. जिसमें कई प्रकार के वन्य जीव प्राणी निवास करते हैं. कई बार ये वन्य जीव रोड से गुजरने वाले राहगीरों को नजर आते हैं.

खरगोन। विंध्याचल पर्वत की हेलो तलहटियों में महू मंडलेश्वर मार्ग पर जाम घाट के पास अक्सर वन्य जीव नजर आ जाते हैं, जिसे लोग मोबाइल में कैद कर वायरल करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महू मंडलेश्वर मार्ग पर बाघ को विचरण करते देखा जा रहा हैं.

महू-मंडलेश्वर मार्ग में दिखा बाघ

ये भी पढ़े- शावकों के साथ बाघ का वीडियो वायरल, असमंजस में अभ्यारण्य के अधिकार

पहले भी वन विभाग एसडीओ डीएस निगवाल ने महू मंडलेश्वर मार्ग के बीच में कई तेंदुए और बाघ होने की पुष्टि की थी. महू मंडलेश्वर मार्ग पर स्थित विंध्याचल पर्वत होने से घने जंगल हैं. जिसमें कई प्रकार के वन्य जीव प्राणी निवास करते हैं. कई बार ये वन्य जीव रोड से गुजरने वाले राहगीरों को नजर आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.