खरगोन। मध्यप्रदेश में बाढ़ का कहर जारी है, वहीं दूसरी ओर भारी बारिश के बाद हादसे भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज उज्जैन में उफनते नाले को पार करने की कोशिश में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. वहीं खरगोन में भी तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. बच्चों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है.
बताया जा रहा है कि जिले के कसरावद विकास खण्ड के करोंदिया तालाब में तीन बच्चे नहाते वक्त डूबे गए हैं. जानकारी के मुताबिक बच्चे खेलते-खेलते गांव के पास तालाब में नहाने चले गए. जहां डूबने से उनकी मौत हो गई. मृत बच्चों में दो सगे भाई ग्यारह वर्षीय विशाल, नौ वर्षीय साई प्रभु यादव और एक अन्य ग्यारह वर्षीय अजय महेश कर्मा शामिल है.
ग्रामीणों के मुताबिक तीनों में पक्की दोस्ती थी साथ पढ़ते थे, साथ ही खेलते थे. शिक्षक ने बताया कि तीनों बच्चे पढ़ने में अव्वल थे. दूसरी ओर हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है.