ETV Bharat / state

खरगोन: कपास चुराकर ट्रक को आग के हवाले करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - accused arrested who stole cotton

खरगोन जिले के बडवाह में कपास की गठानों से भरे ट्रक को आग के हवाले करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. पकड़े गए आरोपियों से 3 आयशर वाहन जब्त किए है. मामले में 8 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.

Three gang members arrested for setting fire to a cotton-laden truck
कपास की रद्दी गठान से भरे ट्रक में आग लगाने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 2:29 AM IST

खरगोन। इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर 15 अगस्त को ट्रक से कपास की गठानें चोरी करने के बाद रद्दी कपास भरकर ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया था. मामले में पुलिस ने फरार चल रहे 3 आरोपियों को बुधवार रात महेश्वर से 3 आयशर वाहनों के साथ धर दबोचा है. जिसमें वाहन मालिक सद्दाम मंसूरी भी शामिल है. इस मामले में पहले ही 8 आरोपी जेल जा चुके हैं.

थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने बताया कि 15 अगस्त को योजनाबद्ध तरीके से 128 कपास की गठानों को 3 आयशर वाहन की मदद से निकाल कर ट्रक में रद्दी कपास भरकर आग लगाने वाले गिरोह के वाहन मालिक सहित 3 आरोपियों को 3 आयशर वाहन के साथ बीती रात महेश्वर से गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए आरोपियों में वाहन मालिक सद्दाम मंसूरी, साजिद खान और प्रेमसिंह भिलाला भूरिया शामिल हैं. तीनों आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है.

खरगोन। इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर 15 अगस्त को ट्रक से कपास की गठानें चोरी करने के बाद रद्दी कपास भरकर ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया था. मामले में पुलिस ने फरार चल रहे 3 आरोपियों को बुधवार रात महेश्वर से 3 आयशर वाहनों के साथ धर दबोचा है. जिसमें वाहन मालिक सद्दाम मंसूरी भी शामिल है. इस मामले में पहले ही 8 आरोपी जेल जा चुके हैं.

थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने बताया कि 15 अगस्त को योजनाबद्ध तरीके से 128 कपास की गठानों को 3 आयशर वाहन की मदद से निकाल कर ट्रक में रद्दी कपास भरकर आग लगाने वाले गिरोह के वाहन मालिक सहित 3 आरोपियों को 3 आयशर वाहन के साथ बीती रात महेश्वर से गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए आरोपियों में वाहन मालिक सद्दाम मंसूरी, साजिद खान और प्रेमसिंह भिलाला भूरिया शामिल हैं. तीनों आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.