खरगोन। जिले के गोगांव में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. बारिश से गलियों में पानी भर गया और कई पेड़ भी धराशाई हो गए. बारिश से बिजली के तार टूटने से बिजली गुल हो गई है. फिलहाल किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है. खंडवा और टीकमगढ़ जिले का भी आलम कुछ ऐसा ही रहा.
मौसम ने अचानक करवट ली तेज हवाओं और बारिश से जिले का मिजाज बदल गया. बारिश के चलते ठंडी बढ़ गई है. किसानों का कहना कि ये पानी फसलों के लिए फायदेमंद होगा.