खरगोन। जिले के मजदूर बीते दो महीने से लॉकडाउन के कारण गुजरात में फंसे थे, जिन्हें वहां के ईट भट्टा मालिकों ने बिना सरकार की कोरोना गाइड लाइन के वाहनों में बैठाकर वहां से रवाना कर दिया गया.
गुजरात से आए मजदूरों ने बताया कि वो लोग वहां ईंट भट्टे पर मजदूरी करने गए थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण काम बंद हो गया. दो महीने बैठकर खर्च चलाया. अब पैसे खर्च होने के बाद ईंट भट्टा मालिकों ने वहां से खरगोन तक पहुंचा दिया. लेकिन हमारे यहां से गांव तक जाने की व्यवस्था नहीं है. हमने सरपंचों को और अधिकारियों को सूचना दे दी है. धूप से परेशान हैं बच्चे भूखे-प्यासे हैं, सभी कह रहे हैं कि वाहन आ रहे हैं.