ETV Bharat / state

महेश्वर में एक बार फिर नजर आएगा लाइट-कैमरा और एक्शन - महेश्वर यशराज बैनर फिल्म शूटिंग

कोविड के चलते लंब समय तक बंद रहे पर्यटन क्षेत्रों में अब रौनक दिखने लगी है, वहीं बॉलीवुड भी शूटिंग के लिए इन पर्यटन नगरी को चुन रहे हैं. इसी तरह खरगोन के महेश्वर और ओंकारेश्वर में मानूषी छिल्लर और विक्की कौशल शूटिंग करने पहुंचे.

Maheshwar
महेश्वर
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 11:36 AM IST

खरगोन। जिले की पौराणिक और पर्यटन नगरी महेश्वर फिल्म निर्माताओं की पसंद बना हुआ है. जो एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्रीज से नाता जोड़ने जा रहा है. यशराज फिल्म के बैनर तले बन रही फिल्म में विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर पर गाना फिल्माया जाना है. आज मांडू में शूट होने के बाद गुरुवार को महेश्वर में दो दिन शूटिंग होगी. इसके बाद ओमकारेश्वर में भी शूट होना है.

ऐतिहासिक व पौराणिक महेश्वर पर्यटन नगरी और बालीवुड का नाता एक बार फिर जुड़ने जा रहा है. कोरोना काल के चलते पिछले दस महीने से धार्मिक नगरी को पर्यटकों का इंतजार था, जो खत्म हो गया है. यहां यशराज प्रोड्क्शन बैनर के तहत फिल्म की शूटिंग होने जा रही है. इसके लिए मंगलवार दोपहर को फिल्म की हीरोइन मानुषी छिल्लर और हीरो विक्की कौशल राजवाड़ा महेश्वर पहुंचे. दोनों कलाकार मास्क पहने हुए थे. होटल के मैनेजर रोहित सिंह ने उन्हें रिसीव किया.

फिल्म की यूनिट ने महेश्वर किले की लोकेशन देखी. बताया जा रहा है कि फिल्म के गाने का शूट किया जाना है. यह कॉमेडी फिल्म होगी. यशराज फिल्म प्रोड्क्शन का 50वां प्रोजेक्ट है. सूत्रों की मानें तो आदित्य चोपड़ा इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है, वो इस फिल्म को यशराज फिल्म के 50 साल पूरे होने पर अनाउंस की जा रही है. अपने पिता के 88 साल पूरे होने पर इस फिल्म को अनाउंस कर रहे हैं.

the-film-will-be-shot-in-maheshwar-mandav-and-omkareshwar
ओंकारेश्वर

नाम को लेकर गोपनीयता बरती गई

कयास लगाया जा रहा है कि फिल्म बनाने के बाद ही नाम की घोषणा होगी. 2021 में बनने वाली सभी फिल्मों को व्हायआरएफ प्रोजेक्ट 50 नाम दिया गया है. जिसका नया लोगो भी जारी किया है. मानुषी छिल्लर को यश राज फिल्म्स के दो बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं. वह इस फिल्म के अलावा फिल्म पृथ्विराज में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी.

the-film-will-be-shot-in-maheshwar-mandav-and-omkareshwar
महेश्वर

आज मांडव और कल महेश्वर में होगी शूटिंग

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज मांडू और कल महेश्वर में शूटिंग होगी. सूत्रों की मानें तो शूटिंग के लिए मांडू, महेश्वर और ओंकारेश्वर को पंसद किया गया है. पहले दिन यानी 3 फरवरी बुधवार को मांडू में टीम यूनिट शूट करेगी. इसके बाद चार फरवरी को महेश्वर और फिर ओंकोरश्वर में कुछ सीन भी फिल्माए जाएंगे.

the-film-will-be-shot-in-maheshwar-mandav-and-omkareshwar
फिल्म की होगी शूटिंग

80 के दशक से शुरू हुआ सफर

जिले के महेश्वर में 80 के दशक में पहली फ़िल्म से तुलसी से शूटिंग का सफर हुआ.साल 1984 में महेश्वर में इसकी शूटिंग की गई थी. तब से लेकर अब तक कई फिल्में और धारावाहिक की शूटिंग हो चुकी है. जिसमें यमला पगला दीवाना 1,2, बाहुबली, झांसी की रानी , अक्षय कुमार की द टॉयलेट एक प्रेम कथा, पडमेंन सहित बड़े स्टार्स की फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.

खरगोन। जिले की पौराणिक और पर्यटन नगरी महेश्वर फिल्म निर्माताओं की पसंद बना हुआ है. जो एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्रीज से नाता जोड़ने जा रहा है. यशराज फिल्म के बैनर तले बन रही फिल्म में विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर पर गाना फिल्माया जाना है. आज मांडू में शूट होने के बाद गुरुवार को महेश्वर में दो दिन शूटिंग होगी. इसके बाद ओमकारेश्वर में भी शूट होना है.

ऐतिहासिक व पौराणिक महेश्वर पर्यटन नगरी और बालीवुड का नाता एक बार फिर जुड़ने जा रहा है. कोरोना काल के चलते पिछले दस महीने से धार्मिक नगरी को पर्यटकों का इंतजार था, जो खत्म हो गया है. यहां यशराज प्रोड्क्शन बैनर के तहत फिल्म की शूटिंग होने जा रही है. इसके लिए मंगलवार दोपहर को फिल्म की हीरोइन मानुषी छिल्लर और हीरो विक्की कौशल राजवाड़ा महेश्वर पहुंचे. दोनों कलाकार मास्क पहने हुए थे. होटल के मैनेजर रोहित सिंह ने उन्हें रिसीव किया.

फिल्म की यूनिट ने महेश्वर किले की लोकेशन देखी. बताया जा रहा है कि फिल्म के गाने का शूट किया जाना है. यह कॉमेडी फिल्म होगी. यशराज फिल्म प्रोड्क्शन का 50वां प्रोजेक्ट है. सूत्रों की मानें तो आदित्य चोपड़ा इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है, वो इस फिल्म को यशराज फिल्म के 50 साल पूरे होने पर अनाउंस की जा रही है. अपने पिता के 88 साल पूरे होने पर इस फिल्म को अनाउंस कर रहे हैं.

the-film-will-be-shot-in-maheshwar-mandav-and-omkareshwar
ओंकारेश्वर

नाम को लेकर गोपनीयता बरती गई

कयास लगाया जा रहा है कि फिल्म बनाने के बाद ही नाम की घोषणा होगी. 2021 में बनने वाली सभी फिल्मों को व्हायआरएफ प्रोजेक्ट 50 नाम दिया गया है. जिसका नया लोगो भी जारी किया है. मानुषी छिल्लर को यश राज फिल्म्स के दो बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं. वह इस फिल्म के अलावा फिल्म पृथ्विराज में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी.

the-film-will-be-shot-in-maheshwar-mandav-and-omkareshwar
महेश्वर

आज मांडव और कल महेश्वर में होगी शूटिंग

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज मांडू और कल महेश्वर में शूटिंग होगी. सूत्रों की मानें तो शूटिंग के लिए मांडू, महेश्वर और ओंकारेश्वर को पंसद किया गया है. पहले दिन यानी 3 फरवरी बुधवार को मांडू में टीम यूनिट शूट करेगी. इसके बाद चार फरवरी को महेश्वर और फिर ओंकोरश्वर में कुछ सीन भी फिल्माए जाएंगे.

the-film-will-be-shot-in-maheshwar-mandav-and-omkareshwar
फिल्म की होगी शूटिंग

80 के दशक से शुरू हुआ सफर

जिले के महेश्वर में 80 के दशक में पहली फ़िल्म से तुलसी से शूटिंग का सफर हुआ.साल 1984 में महेश्वर में इसकी शूटिंग की गई थी. तब से लेकर अब तक कई फिल्में और धारावाहिक की शूटिंग हो चुकी है. जिसमें यमला पगला दीवाना 1,2, बाहुबली, झांसी की रानी , अक्षय कुमार की द टॉयलेट एक प्रेम कथा, पडमेंन सहित बड़े स्टार्स की फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.