खरगोन। जिले के मंडलेश्वर नगर के शासकीय स्कूल में कई वर्षों से बनी झोपड़ियों में अचानक आग लग गई. आग लगने से 5 झोपड़ियां पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं. लॉकडाउन के चलते वर्तमान समय मे जली हुई झोपड़ियां खाली थीं. जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.
झोपड़ियों की आग अगर आगे बढ़ती, तो उस परिस्थिति में बड़ी जनहानि होने की आशंका थी. आग पर काबू पाने के लिए नगर परिषद का फायर फाइटर दस्ता मौके पर पहुंचा. लेकिन तकनीकी खराबी के चलते काम नहीं आया. मौके पर मौजूद लोगों ने फायर फाइटर वाहन से बाल्टी के जरिए पानी निकालकर आग पर काबू पाया.
जानकारी के अनुसार नगर परिषद के पास फायर फाइटर के अलावा एक टैंकर भी फायर फाइटर की सुविधा के लिए उपलब्ध है. वो भी मेंटेनेंस न हो पाने के चलते खराब पड़ा है. मौके पर पहुंचे सीएमओ संजय कलोसिया ने बताया कि, आग पर काबू पा लिया गया है. गत दो माह पूर्व ही फायर फाइटर का मेंटेनेंस करवाया गया था.
स्कूल ग्राउंड वर्तमान में बस एवं कार का पार्किंग स्थल बना हुआ है. जिस वक्त आग लगी उस समय मौके पर कई वाहन खड़े थे, जिन्हे पुलिस ने मौके से हटवाया. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, कोने में बनी 5 झोपड़ियां अभी खाली हैं. जिसे असामाजिक तत्वों ने अड्डा बना रखा है.