ETV Bharat / state

एक्शन मोड में शिवराज, खरगोन में भी 2 अधिकारियों पर गिरी गाज, मंच से किया सस्पेंड - सीएम शिवराज खरगोन दौरा

सीएम शिवराज इन दिनों काफी एक्शन मोड में हैं (shivraj in action mode). खरगोन में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सीएम ने दो अधिकारियों को सस्पेंड किया. बताया जा रहा है कि काम में लापरवाही बरतने के चलते सीएम ने इन अधिकारियों को सस्पेंड किया है. बता दें इन दिनों सीएम जहां भी जा रहे हैं, वहां अधिकारी और कर्मचारियों को सस्पेंड कर रहे हैं.

shivraj in action mode
एक्शन मोड में शिवराज
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 5:31 PM IST

खरगोन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों एक्शन मोड में हैं (shivraj in action mode). तभी तो जिस भी जिले में सीएम सभा करने जा रहे हैं, वहां किसी ना किसी अधिकारी कर्मचारी को सस्पेंड कर रहे हैं. डिंडौरी और छिंदवाड़ा के बाद अब सीएम ने खरगोन में दो अधिकारियों को मंच से ही निलंबित किया है (cm suspend 2 officers from stage in khargone). सीएम खरगोन में करीब 28 हजार हितग्राहियों को 38 योजनाओं का लाभ देने पहुंचे थे. ये सभी वे हितग्राही हैं, जो पहले सर्वे में छूट गए थे.

खरगोन में दो अधिकारी सस्पेंड: खरगोन में हो रहे कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पहुंचे थे, जहां सीएम ने हितग्राहियों को लाभान्वित किया. यहां प्रत्येक जिले से बतौर प्रतिनिधि हितग्राही कार्यक्रम में शामिल हुए. खरगोन के नवग्रह मेला ग्राउंड पर कार्यक्रम किया गया. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में मंच से यहां चल रही योजनाओं की जानकारी ली. काम में लापरवाही बरतने पर जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे और भीकनगांव सीएमओ को मुख्यमंत्री ने मंच से सस्पेंड किया (cm suspend 2 officers from stage in khargone). इस दौरान खरगोन के विभिन्न बाजारों और चौराहों का नाम बदलने की घोषणा की गई.

CM Shivraj In Action: जन सेवा अभियान में कलेक्टर पर भड़के सीएम, मंच से ही किया अधिकारी को सस्पेंड

अब तक यहां के अधिकारियों को कर चुके हैं सस्पेंड: बता दें इससे पहले सीएम डिंडोरी में 23 सितंबर को जन सेवा अभियान के शिविर में पहुंचे थे, जहां उन्होंने सरकारी योजनाओं में देरी को लेकर कलेक्टर रत्नाकर त्रिपाठी को जमकर फटकार लगाई थी. मुख्यमंत्री ने मंच पर कलेक्टर को बुलाकार उनसे योजनाओं को सीधे सवाल जवाब किया था. इस दौरान नाराज सीएम ने उज्जवला योजना का निर्धारित लक्ष्य प्राप्त न कर पाने को लेकर जिला खाद्य अधिकारी को मंच से ही सस्पेंड करने के आदेश दिए थे.

बैतूल और मंडला के अधिकारियों का भी यही हाल: इसके बाद सीएम ने बैतूल में CMHO सहित 4 लोगों को सस्पेंड किया था. इसके बाद 3 दिसंबर को डिंडौरी में लापरवाही बरतने पर जल संसाधन विभाग के 3 अधिकारियों सहित 5 लोगों को निलंबित किया था (3 officers suspended in Dindori). कर दिया. इसके अलावा मंडला में सिविल सर्जन डॉ. कृपाराम शाक्य को सस्पेंड करने का फरमान जारी किया था.

एक्शन मोड में CM शिवराज, छिंदवाड़ा में भी 2 अधिकारियों को मंच से किया निलंबित

छिंदवाड़ा में भी दो अधिकारी सस्पेंड: 9 दिसंबर को पेसा एक्ट चौपाल में शामिल होने सीएम छिंदवाड़ा पहुंचे थे, यहां भी सीएम ने मंच से दो अधिकारियों को निलंबित किया था. (cm suspend 2 officers from stage). सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए छिंदवाड़ा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ जीसी चौरसिया और बिछुआ नगर परिषद के सीएमओ (CMO) को सीएम के कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहने पर सस्पेंड किया था.

खरगोन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों एक्शन मोड में हैं (shivraj in action mode). तभी तो जिस भी जिले में सीएम सभा करने जा रहे हैं, वहां किसी ना किसी अधिकारी कर्मचारी को सस्पेंड कर रहे हैं. डिंडौरी और छिंदवाड़ा के बाद अब सीएम ने खरगोन में दो अधिकारियों को मंच से ही निलंबित किया है (cm suspend 2 officers from stage in khargone). सीएम खरगोन में करीब 28 हजार हितग्राहियों को 38 योजनाओं का लाभ देने पहुंचे थे. ये सभी वे हितग्राही हैं, जो पहले सर्वे में छूट गए थे.

खरगोन में दो अधिकारी सस्पेंड: खरगोन में हो रहे कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पहुंचे थे, जहां सीएम ने हितग्राहियों को लाभान्वित किया. यहां प्रत्येक जिले से बतौर प्रतिनिधि हितग्राही कार्यक्रम में शामिल हुए. खरगोन के नवग्रह मेला ग्राउंड पर कार्यक्रम किया गया. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में मंच से यहां चल रही योजनाओं की जानकारी ली. काम में लापरवाही बरतने पर जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे और भीकनगांव सीएमओ को मुख्यमंत्री ने मंच से सस्पेंड किया (cm suspend 2 officers from stage in khargone). इस दौरान खरगोन के विभिन्न बाजारों और चौराहों का नाम बदलने की घोषणा की गई.

CM Shivraj In Action: जन सेवा अभियान में कलेक्टर पर भड़के सीएम, मंच से ही किया अधिकारी को सस्पेंड

अब तक यहां के अधिकारियों को कर चुके हैं सस्पेंड: बता दें इससे पहले सीएम डिंडोरी में 23 सितंबर को जन सेवा अभियान के शिविर में पहुंचे थे, जहां उन्होंने सरकारी योजनाओं में देरी को लेकर कलेक्टर रत्नाकर त्रिपाठी को जमकर फटकार लगाई थी. मुख्यमंत्री ने मंच पर कलेक्टर को बुलाकार उनसे योजनाओं को सीधे सवाल जवाब किया था. इस दौरान नाराज सीएम ने उज्जवला योजना का निर्धारित लक्ष्य प्राप्त न कर पाने को लेकर जिला खाद्य अधिकारी को मंच से ही सस्पेंड करने के आदेश दिए थे.

बैतूल और मंडला के अधिकारियों का भी यही हाल: इसके बाद सीएम ने बैतूल में CMHO सहित 4 लोगों को सस्पेंड किया था. इसके बाद 3 दिसंबर को डिंडौरी में लापरवाही बरतने पर जल संसाधन विभाग के 3 अधिकारियों सहित 5 लोगों को निलंबित किया था (3 officers suspended in Dindori). कर दिया. इसके अलावा मंडला में सिविल सर्जन डॉ. कृपाराम शाक्य को सस्पेंड करने का फरमान जारी किया था.

एक्शन मोड में CM शिवराज, छिंदवाड़ा में भी 2 अधिकारियों को मंच से किया निलंबित

छिंदवाड़ा में भी दो अधिकारी सस्पेंड: 9 दिसंबर को पेसा एक्ट चौपाल में शामिल होने सीएम छिंदवाड़ा पहुंचे थे, यहां भी सीएम ने मंच से दो अधिकारियों को निलंबित किया था. (cm suspend 2 officers from stage). सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए छिंदवाड़ा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ जीसी चौरसिया और बिछुआ नगर परिषद के सीएमओ (CMO) को सीएम के कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहने पर सस्पेंड किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.