खरगोन। जिले के बिस्टान निवासी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम अभिषेक सिंह गहलोत ने दो दुकानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध दवाइयां बरामद की हैं. मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई के बाद एसडीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि बिस्टान के एक व्यक्ति ने प्रतीक मेडिकल से दवाई खरीदी थीं, जिनमें से कुछ दवाइयां नॉट फॉर सेल थी फरियादी ने इस मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.
एसडीएम ने फरियादी की शिकायत पर शुक्रवार को प्रतीक मेडिकल और कृष्णा मेडिकल पर कार्रवाई की, छापामार कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में निजी मेडिकल स्टोर पर नहीं बिकने वाली दवाइयां जिन परनॉट फॉर सेल लिखा होता है, ऐसी दवाइयां बरामद की हैं. इस मामले में फरियादी का कहना है कि उसके 6 साल बेटे को बुखार आ रहा था, जिसके लिए डॉक्टर को दिखाया था, जिसके बाद प्रतीक मेडिकल से दवाइयां खरीदी जिन पर नॉट फॉर सेल लिखा हुआ था. एसडीएम ने इन दवाईयों को जब्त कर आगे की कार्रवाई की है.