ETV Bharat / state

बाढ़ से मची तबाही, SDM और SDOP ने किया क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण - नर्मदा पुल क्षतिग्रस्त हो गया

बारिश में पानी के तेज बहाव में डूबा नर्मदा पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. SDM ने बताया कि, उन्होंने SDOP के साथ पुल का निरीक्षण किया है.

Narmada Bridge damaged
क्षतिग्रस्त पुल
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 10:52 PM IST

खरगोन । जिले के बड़वाह में पिछले 4 दिनों से लगातार ओंकारेश्वर डैम से पानी छोड़े जाने से जलमग्न हुए नर्मदा के पुल का मंगलवार को जलस्तर कम हो गया है. इस दौरान पाया गया कि लगातार चार दिन पानी के तेज बहाव में डूबा नर्मदा पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. पुल के तीसरे व चौथे पाए के बीच मे दो जगह करीब 20 फीट लंबी और 5 फीट चौड़ाई में डामर की पूरी स्लेप एक साइड से उखड़कर दूसरे साइट बह गई है.

रेलिग बह गई

SDM मिनिंद ढोके, SDOP शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने जलस्तर कम होने के बाद क्षतिग्रस्त हुए पुल का जायजा लिया. मामले को लेकर MPRTC और NHI को जानकारी दी गई है. पुल की रेलिंग टूट गई है, सड़क उखड़ गई है, कुछ दरारें भी दिख रही हैं, उन सभी की मरम्मत के बाद MPRTC और NHI तकनीकी परीक्षण व टेक्निकल जांच के बाद अपनी रिपोर्ट के देंगे. उसके बाद जल्द से जल्द पुल की मरम्मत शुरु होगी

खरगोन । जिले के बड़वाह में पिछले 4 दिनों से लगातार ओंकारेश्वर डैम से पानी छोड़े जाने से जलमग्न हुए नर्मदा के पुल का मंगलवार को जलस्तर कम हो गया है. इस दौरान पाया गया कि लगातार चार दिन पानी के तेज बहाव में डूबा नर्मदा पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. पुल के तीसरे व चौथे पाए के बीच मे दो जगह करीब 20 फीट लंबी और 5 फीट चौड़ाई में डामर की पूरी स्लेप एक साइड से उखड़कर दूसरे साइट बह गई है.

रेलिग बह गई

SDM मिनिंद ढोके, SDOP शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने जलस्तर कम होने के बाद क्षतिग्रस्त हुए पुल का जायजा लिया. मामले को लेकर MPRTC और NHI को जानकारी दी गई है. पुल की रेलिंग टूट गई है, सड़क उखड़ गई है, कुछ दरारें भी दिख रही हैं, उन सभी की मरम्मत के बाद MPRTC और NHI तकनीकी परीक्षण व टेक्निकल जांच के बाद अपनी रिपोर्ट के देंगे. उसके बाद जल्द से जल्द पुल की मरम्मत शुरु होगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.