खरगोन। बड़वानी लोकसभा सीट से सांसद गजेंद्र पटेल ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़ा सहयोग किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये और एक महीने की सैलरी दी है. इसके साथ ही एक महीने की सैलरी मुख्यमंत्री राहत कोष में भी दी है.
मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देश कोरोना जैसी महामारी से पीड़ित है. ऐसे में हमें एक जुट होकर देश के साथ खड़े होकर मदद करना है. इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं से जरूरतमंद लोगों को भोजन और राशन के साथ ही सीएम राहत कोष में भी मदद करने की अपील की है. गजेंद्र पटेल ने कहा कि वे खरगोन ओर बड़वानी के सीएमएचओ से लगातार संपर्क में हैं और जांच किट के साथ ही दूसरे उपकरण उपलब्ध कराने के लिए हर मदद को तैयार है.