ETV Bharat / state

पर्यटक नगरी महेश्वर में सारा अली, जानिए लुका छुपी-2 की शूटिंग से पहले क्या-क्या किया... - खरगोन में सारा अली खान

लुका छुपी-2 की शूटिंग में हिस्सा लेने अभिनेत्री सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ महेश्वर पहुंचीं. यहां उन्होंने महेश्वरी साड़ियां और सूट मटेरियल की खरीदारी की. सारा को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ लग गई थी. (Sara Ali Khan in Khargoan) (Luka Chuppi 2 Shooting)

Sara Ali Khan in Khargoan
खरगोन में लुका छुपी 2 की शूटिंग
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 12:29 PM IST

Updated : Jan 24, 2022, 12:58 PM IST

खरगोन। कोरोना काल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री का रुझान देश की ऐतिहासिक और पौराणिक नगरी महेश्वर की ओर हुआ है. महेश्वर में मशहूर फिल्म एक्ट्रेस सारा अली खान घूमती नजर आईं. वह यहां अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए आई हैं. मध्य प्रदेश के खरगोन में फिल्म लुका छुपी-2 की शूटिंग आज से शुरू होगी. (Sara Ali Khan in Khargoan)

खरगोन में लुका छुपी 2 की शूटिंग

देवी अहिल्या किला का सारा ने किया दर्शन
फिल्म लुका छुपी-2 के लिए सारा अली खान देवी अहिल्या की नगरी महेश्वर पहुंची हैं. सारा ने यहां पर महेश्वरी साड़ियां और सूट मटेरियल की खरीदारी की. अभिनेत्री सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ शूटिंग से एक दिन पहले प्रसिद्ध अहिल्या घाट पहुंचकर देवी अहिल्या किला और प्रसिद्ध अहोल्या घाट को देखा और खूब आनंद लिया.

Sara Ali Khan in Khargoan
खरगोन में सारा अली खान

सारा अली खान ने मां अमृता के साथ किए बाबा महाकाल के दर्शन

लुका छुपी गाने की आज सारा करेंगी शूटिंग
महेश्वर पहुंचकर सारा अली खान ने महेश्वर के नर्मदा तट स्थित अहिल्या घाट और किले पर शूटिंग स्थल का जायजा भी लिया. सारा आज महेश्वर में विक्की कौशल के साथ लुका छुपी-2 फिल्म के गाने की शूटिंग करेंगी. अभिनेत्री सारा की एक झलक पाने के लिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही. महेश्वर में अब तक कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. (Luka Chuppi 2 Shooting)

Luka Chuppi 2 Shooting
खरगोन में लुका छुपी 2 की शूटिंग

खरगोन। कोरोना काल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री का रुझान देश की ऐतिहासिक और पौराणिक नगरी महेश्वर की ओर हुआ है. महेश्वर में मशहूर फिल्म एक्ट्रेस सारा अली खान घूमती नजर आईं. वह यहां अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए आई हैं. मध्य प्रदेश के खरगोन में फिल्म लुका छुपी-2 की शूटिंग आज से शुरू होगी. (Sara Ali Khan in Khargoan)

खरगोन में लुका छुपी 2 की शूटिंग

देवी अहिल्या किला का सारा ने किया दर्शन
फिल्म लुका छुपी-2 के लिए सारा अली खान देवी अहिल्या की नगरी महेश्वर पहुंची हैं. सारा ने यहां पर महेश्वरी साड़ियां और सूट मटेरियल की खरीदारी की. अभिनेत्री सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ शूटिंग से एक दिन पहले प्रसिद्ध अहिल्या घाट पहुंचकर देवी अहिल्या किला और प्रसिद्ध अहोल्या घाट को देखा और खूब आनंद लिया.

Sara Ali Khan in Khargoan
खरगोन में सारा अली खान

सारा अली खान ने मां अमृता के साथ किए बाबा महाकाल के दर्शन

लुका छुपी गाने की आज सारा करेंगी शूटिंग
महेश्वर पहुंचकर सारा अली खान ने महेश्वर के नर्मदा तट स्थित अहिल्या घाट और किले पर शूटिंग स्थल का जायजा भी लिया. सारा आज महेश्वर में विक्की कौशल के साथ लुका छुपी-2 फिल्म के गाने की शूटिंग करेंगी. अभिनेत्री सारा की एक झलक पाने के लिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही. महेश्वर में अब तक कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. (Luka Chuppi 2 Shooting)

Luka Chuppi 2 Shooting
खरगोन में लुका छुपी 2 की शूटिंग
Last Updated : Jan 24, 2022, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.