खरगोन। कोरोना काल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री का रुझान देश की ऐतिहासिक और पौराणिक नगरी महेश्वर की ओर हुआ है. महेश्वर में मशहूर फिल्म एक्ट्रेस सारा अली खान घूमती नजर आईं. वह यहां अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए आई हैं. मध्य प्रदेश के खरगोन में फिल्म लुका छुपी-2 की शूटिंग आज से शुरू होगी. (Sara Ali Khan in Khargoan)
देवी अहिल्या किला का सारा ने किया दर्शन
फिल्म लुका छुपी-2 के लिए सारा अली खान देवी अहिल्या की नगरी महेश्वर पहुंची हैं. सारा ने यहां पर महेश्वरी साड़ियां और सूट मटेरियल की खरीदारी की. अभिनेत्री सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ शूटिंग से एक दिन पहले प्रसिद्ध अहिल्या घाट पहुंचकर देवी अहिल्या किला और प्रसिद्ध अहोल्या घाट को देखा और खूब आनंद लिया.
सारा अली खान ने मां अमृता के साथ किए बाबा महाकाल के दर्शन
लुका छुपी गाने की आज सारा करेंगी शूटिंग
महेश्वर पहुंचकर सारा अली खान ने महेश्वर के नर्मदा तट स्थित अहिल्या घाट और किले पर शूटिंग स्थल का जायजा भी लिया. सारा आज महेश्वर में विक्की कौशल के साथ लुका छुपी-2 फिल्म के गाने की शूटिंग करेंगी. अभिनेत्री सारा की एक झलक पाने के लिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही. महेश्वर में अब तक कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. (Luka Chuppi 2 Shooting)