खरगोन। आवास योजना में सपन्न लोगों के नाम सूची में देख ग्राम पंचायत चिरिया की महिलाओं ने विधायक झूमा सोलंकी का घेराव किया. ग्रामीण महिलाओं का कहना था कि पंचायत ने आवास योजना की सूची में उन लोगों के नाम शामिल किए हैं जिनके दो मंजिला मकान हैं और पात्र लोगों के नाम छोड़ दिए हैं.
दरअसल भिकनगांव विधायक झूमा सोलंकी मनरेगा के काम को देखने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकली थी, उसी बीच चिरिया गांव की महिलाओं ने विधायक झूमा सोलंकी की गाड़ी को रोक लिया. करीब 50 से 60 महिलाओं ने आवास योजना के सूची को लेकर बताया कि चिरिया गांव में पात्र लोगों को छोड़कर अपात्र लोगों के नाम इस सूची में शामिल कर लिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि दो मंजिला इमारतों वाले सपन्न लोगों के नाम भी आवास योजना में शामिल हैं. ग्रामीणों ने पंचायत पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक ही परिवार के 2 से 3 लोगों को लाभ दिया जा रहा है.
नए लोगों के नाम भी इस सूची में शामिल कर लिए गए हैं, जो यहां 4 से 5 साल पहले ही आए हैं. जबकि सूची में 2011 के सर्वे के आधार पर लाभ दिया जाना बताया जा रहा है. महिलाओं ने आवाज योजना की सूची को निरस्त कर पात्र लोगों को लाभ दिलाए जाने की मांग की है.