खरगोन। जिले मे दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है. घटना बड़वाह इलाके कि है, जहां एक बैंक एजेंट अनिकेत ग्रामीण क्षेत्रों से कर्ज की वसूली कर बड़वाह लौट रहा था. तभी रास्ते में दो बाइक सवारों ने वारदात को अंजाम दिया.
लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, दो मोटरसाइकिल सहित 4 लाख 35 हजार रुपये जब्त
आंखो के सामने उड़ा ले गए रुपए
बंधन बैंक माइक्रो-फाइनेंस कंपनी के एजेंट अनिकेत नीलकंठ को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने लूट लिया. बताया जा रहा है कि अनिकेत अपनी बाइक पर गांव से कर्ज के रुपए वसूल कर बड़वाह आ रहे थे, तभी अचानक रतनपुर के पास अज्ञात बाइक सवारों ने अनिकेत के बाइक की टंकी पर रखा बैग लेकर रफूचक्कर हो गए. कुछ दूर तक अनिकेत ने पीछा भी किया, लेकिन आरोपी पकड़ में नही आए.
एजेंट ने तुरंत बैंक के मैनेजर तथा पुलिस को सूचना देकर मोके पर बुलाया. इसके बाद बड़वाह थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. जानकारी के अनुसार यह बैंक छोटे-छोटे उद्योग लगाने में महिलाओं को विशेष वित्तीय सुविधा ऋण देती है. जिसकी वसूली के लिए कम्पनी के एजेंट गांव-गांव जा कर रुपए इकट्ठा करते है.