खरगोन। बड़वाह में हाउसिंग बोर्ड, विवेकानंद, सरस्वती काॅलोनी सहित आसपास की अन्य काॅलोनियों के रहवासी ड्रेनेज के गंदे पानी की निकासी नहीं होने से परेशान हैं. इससे कॉलोनीवासी बीमार हो रहे हैं. घरों के सामने गंदा पानी भरा हुआ है, जिससे घरों के बाहर निकलना दूभर हो रहा है.
विगत कई वर्षों से उत्पन्न यह समस्या पर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं. अब इस समस्या को लेकर रहवासी आखरी बार सोमवार को एसडीएम मिलिंद ढोके को आवेदन देकर समस्या के निराकरण की बात करेंगे. इसके बावजूद समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो रहवासी आंदोलन पर उतर आएंगे. रविवार को कॉलोनी के रहवासियों ने ग्रह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल की सहायक यंत्री रौशनी वास्कले से चर्चा की.
रहवासियों ने गंदे पानी की समस्या के बारे में बताया तो सहायक यंत्री ने कहा कि यह समस्या यहां के नाले पर अतिक्रमण के कारण बनी हुई है. लोगों ने नाले के ऊपर दुकानें बना रखी हैं. इससे पानी निकासी की समस्या खड़ी हुई है. दुकानदारों को नोटिस जारी करके कई बार इस नाले के ऊपर से दुकानें हटा कर नाले को खोलने के लिए कहा गया है. अब यदि 8 सितंबर तक नाले को नहीं खोला गया तो 9 सितंबर से अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी.