खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में 'अतिक्रमण हटाओ मुहिम' से गुस्साए अतिक्रमणकर्ताओं ने एक अजीब सी शपथ ले डाली. दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाओ मुहिम का विरोध करते हुए शपथ ली कि आज हमारी वर्षों पुरानी दुकानों को गिराया गया और हमें बेरोजगार किया गया है इसलिए हम सब शपथ लेते हैं कि अब हम आतंकवादी और नक्सलाइट बनेंगे. बाद मेें ये वीडियो वायरल कर दिया. इस तरह के वीडियो से खलबली मच गई है.
शासकीय जमीन से हटाया गया अतिक्रमण
जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर भीकनगांव में नगर परिषद पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शासकीय भवनों के आसपास अवैध रुप से किए गए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने शासकीय जमीन की 4200 वर्ग मीटर पर बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटा दिया.
अतिक्रमण हटने से नाराज व्यापरियों ने ली शपथ
भीकनगांव के समाजसेवी और गौशाला प्रमुख अरविंद जायसवाल ने व्यापारियों के अवैध अतिक्रमण की प्रशासनिक सर्जरी के खिलाफ संयुक्त रूप से आतंकवादी और नक्सली बनने की शपथ दिलाई गई. शपथ दिलाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो को वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में प्रशासनिक अधिकारियों को चुनौती देते हुए कहा कि अब इनके घरों पर हमला करेंगे.
विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी
एएसपी ग्रामीण जितेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि बुधवार को भीकनगांव अतिक्रमण मुहिम शुरू की गई थी. उसके बाद व्यापारियों में आक्रोश के चलते एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो की सत्यता जानने के बाद वीडियो वायरल करने के आशय एवं शपथ लेने के आशय को ध्यान में रखकर भीकनगांव प्रशासन की शिकायत आती है तो उस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.