खरगोन। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम भसनेर में हुई छात्रा की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. मामले में पुलिस ने मृतका के चाचा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपने भजीते के मौत का बदला लेने के लिए छात्रा को कुएं में धकेल कर उसकी हत्या की थी.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम भसनेर की रहने वाली पूजा भगवानपुरा में अपनी सहेली के साथ पढ़ाई करती थी. उसी दौरान मृतका के चचेरे भाई हर्षित बाबूलाल जो उम्र में पूजा से काफी छोटा था, दोनों के बीच में प्रेम संबंध हो गया था. हर्षित ने मृतका से अपने प्यार का इंजहार कर शादी का प्रस्ताव रखा. जिस पर पूजा ने हर्षित को मना कर दिया. जिसके बाद हर्षित ने 19 नवंबर 2018 आत्महत्या कर ली थी. जिसको लेकर हर्षित का पूरा परिवार पूजा को आत्महत्या करने का कसूरवार मानता था.
अपने भतीजे की मौत से दुखी कमलेश राठौड़ ने पूजा से बदला लेने का मन बना लिया. जिसके बाद उसने बदला लेने की नीयत से पूजा से मिलना जुलना जारी रखा. खरगोन छोड़ने के बहाने कमलेश राठौड़ पूजा को उसके घर से ले गया. जहां रास्ते में भसनेर के समीप 23 मार्च 2019 को आरोपी ने एक कुएं में पूजा को धक्का दे दिया. जिससे छात्रा की मौत हो गए थी. मामले में पुलिस ने मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी से पूछताछ की थी. जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबूला है.