खरगोन। एक ओर कोरोना काल के चलते लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं, वहीं ऐसे हालातों में भी रेत माफिया अपने आप को कम नहीं आंक रहे हैं. जिले में अवैध रेत कारोबारियों के हौसले काफी बुलंद हैं. अवैध रेत का परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़वाह पुलिस ने अवैध रूप से रेत परिवहन कर ले जा रहे दो ट्रकों को पकड़ा है. साथ ही खनिज चोरी का केस भी दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें- रेत खनन रोकने के लिए पुलिस हुई अलर्ट, ग्रामीण क्षेत्रों में निकाला जाएगा फ्लैग मार्च
थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने बताया कि सूचना मिलने पर काटकूट रोड फॉरेस्ट नाके के पास काटकूट की ओर से आ रहे दो ट्रकों की पुलिस ने चेकिंग की. इस चेकिंग में पाया गया कि दोनों ट्रकों में बिना रॉयल्टी के अवैध रेत भरी हुई है. जिसके बाद दोनों वाहनों को जब्त कर चालकों पर मामला दर्ज किया गया. बता दें दोनों ट्रक ड्राइवरों को न्यायालय में पेश किया गया है.