खरगोन। कोरोना के चलते पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है, लेकिन लॉकडाउन का पैमाना शराब दुकान के लिए अलग निर्धारित किया गया है. जो स्पष्ट आदेश न होने के कारण आबकारी अभिरक्षा में बिक रही है वहीं शराब खरीदारों पर पुलिस डंडे बरसा रही है.
जिला प्रशासन ने सोमवार को दो दिवस के लिए शुष्क दिवस घोषित करते हुए शराब दुकानों पर प्रतिबंध लगाया था. उसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी के 21 दिन के लॉकडाउन घोषणा के बाद प्रशासन के आदेश नहीं होने से शासकीय शराब दुकानें तो खुली हैं. कुछ लोग लेने भी पहुंचे लेकिन दुकान से निकलते ही पुलिस के डंडे खाना पड़े. जिसको लेकर आबकारी अधिकारी आर एस राय से चर्चा की तो उनका कहना था कि शासन ने बुधवार तक के लिए शुष्क दिवस घोषित किया था. आज शाम 5 बजे शराब दुकान नियमानुसार खोली गई तो इक्का-दुक्का लोग आए उन पर पुलिस बर्बरता कर रही है.