खरगोन। बडवाह में जयंती माता रोड से पुलिस ने14 महीने से फरार चल रहे बदमाश मोनू उर्फ नर्मदा शंकर को 60 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी पर कई आपराधिक मामले चल रहे हैं.
60 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा गया फरार इनामी बदमाश
पुलिस ने फरार इनामी बदमाश को 60 लीटर अवैध शराब के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. 14 महीने से फरार इस बदमाश में पुलिस ने पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.
60 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा गया फरार इनामी बदमाश
खरगोन। बडवाह में जयंती माता रोड से पुलिस ने14 महीने से फरार चल रहे बदमाश मोनू उर्फ नर्मदा शंकर को 60 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी पर कई आपराधिक मामले चल रहे हैं.
Intro:एंकर
खरगोन जिले के बडवाह पुलिस ने पुलिस ने 14 माह से फरार पांच हजार रूपये के ईनामी आरोपी 31 वर्षीय टोनु उर्फ नर्मदाशकर पिता भागीरथ कडेरा साल निवासी तिल भाण्डेश्वर मार्ग बडवाह को मोटर सायकल पर 60 लीटर अवैध शराब के जयंती माता रोड से पकड़ा है।
Body:थाना प्रभारी श्री राजेन्द्र बर्मन ने बताया कि जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहे अवैध मादक पदार्थ व शराब जुआ सट्टा की धर पकड़ को लेकर मुखबीर से मिली सूचना पर जयंती माता रोड पर काले रंग की बिना नम्बर की मोटर सायकल पर दो प्लास्टिक की कैनो में 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब के साथ ले जाते हुए आरोपी टोनु को पुलिस टीम के एसआई दीपक यादव प्रधान आरक्षक कृष्णपालसिंह सहित नितिन, जितेन्द्र व शैलेन्द्र की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़ा गया आरोपी बडवाह थाने के अन्य प्रकरणो सहित विगत 14 माह से फरार था । आरोपी पर 5000 रूपये का नगद इनाम पुलिस अधीक्षक खरगोन व्यारा घोषित किया गया था। बाइट-राजेन्द्र बर्मन टीआई,बडवाह
Conclusion:
Body:थाना प्रभारी श्री राजेन्द्र बर्मन ने बताया कि जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहे अवैध मादक पदार्थ व शराब जुआ सट्टा की धर पकड़ को लेकर मुखबीर से मिली सूचना पर जयंती माता रोड पर काले रंग की बिना नम्बर की मोटर सायकल पर दो प्लास्टिक की कैनो में 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब के साथ ले जाते हुए आरोपी टोनु को पुलिस टीम के एसआई दीपक यादव प्रधान आरक्षक कृष्णपालसिंह सहित नितिन, जितेन्द्र व शैलेन्द्र की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़ा गया आरोपी बडवाह थाने के अन्य प्रकरणो सहित विगत 14 माह से फरार था । आरोपी पर 5000 रूपये का नगद इनाम पुलिस अधीक्षक खरगोन व्यारा घोषित किया गया था। बाइट-राजेन्द्र बर्मन टीआई,बडवाह
Conclusion: