खरगोन। खरगोन और धार जिले की सीमा रेखा पर स्थित महेश्वर थाने की काकड़दा चौकी के जवानों पर मारपीट का आरोप लगा है. फरियादी आदिवासी युवक का आरोप है कि पुलिस ने मास्क ना लगाने के नाम पर उसकी साथ मारपीट की.
कोरोना के खिलाफ एक्शन में पुलिस, बिना मास्क घूमने वालों पर की चालानी कार्रवाई
- मास्क ना लगाने के नाम पर पुलिस ने की मारपीट
जिले के महेश्वर थाना क्षेत्र के काकड़दा चौकी पुलिस पर एक युवक और उसके परिजनों ने मास्क ना पहनने के कारण मारपीट करने का आरोप लगाया है. काकड़ा और गुजरी के रहवासियों की शिकायत है कि लॉकडाउन के इस दौर में काकड़दा चौकी के पुलिस जवान लोगों के साथ गैर वाजिब बर्ताव कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामले में महेश्वर थाना क्षेत्र के युवक ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है.
- दो पुलिसकर्मियों पर लगाया आरोप
चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह पवार, पुलिसकर्मी सुमित शर्मा और अन्य दो पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने मास्क ना लगाने के नाम पर युवक को प्लास्टिक के पाइप से पीटा. यहां तक कि उसका हाथ भी तोड़ दिया. फरियादी दिनेश पर धारा 188 के साथ-साथ शासकीय कार्य में बाधा डालने वाली धारा 353 भी लगाई गई और जेल भेज दिया गया. परिजन के बार-बार गुहार लगाने के बाद युवक को जमानत मिली.