ETV Bharat / state

पुलिस ने अवैध पिस्टल बेचने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, आठ पिस्टल की जब्त

जिले में अवैध पिस्टल बनाने और बेचने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपियों को घेराबंदी कर धर दबोचा. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Two accused arrested
दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 8:14 PM IST

खरगोन। जिले में बनने वाली अवैध पिस्टल की मांग ज्यादा होने के चलते, अवैध पिस्टल बनाने वाले लोग एक्टिव रहते हैं. ऐसे ही मुखबिर की सूचना पर टेमरनी से दो आरोपियों को भिकन गांव पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने पकड़े गए दो आरोपियों के पास से आठ पिस्टल जब्त किए हैं. भिकन गांव में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों से 8 देसी पिस्टल जब्त किए हैं. SP शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जिले में चल रही अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए ऊपर से निर्देश मिले थे, जिसके तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है.

दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध पिस्टल की सप्लाई करने जा रहे हैं, पुलिस ने प्लान तैयार करके आरोपियों की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की तलाशी के दौरान एक के पास से तीन और दूसरे आरोपी के पास से पांच पिस्टल जब्त की हैं. आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उनके इस गोरखधंधे के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई की गई है. ठिकाने से अवैध हथियार बनाने का सामान भी पकड़ा गया है.

ये आरोपी सिगनूर के रहने वाले भाई हैं. एक का नाम बलबीर सिंह और दूसरे का नाम बलदेव सिंह है. हथियार बनाने का काम बलवीर सिंह करता है. इन दोनों को अवैध हथियार बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पीआर ली जाएगी, जिससे पता चलेगा कि आरोपियों ने कहां पिस्टल बेचे हैं और आज किसे बेचने जा रहे थे. पूछताछ में अन्य आरोपियों की जानकारी मिल सकेगी.

खरगोन। जिले में बनने वाली अवैध पिस्टल की मांग ज्यादा होने के चलते, अवैध पिस्टल बनाने वाले लोग एक्टिव रहते हैं. ऐसे ही मुखबिर की सूचना पर टेमरनी से दो आरोपियों को भिकन गांव पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने पकड़े गए दो आरोपियों के पास से आठ पिस्टल जब्त किए हैं. भिकन गांव में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों से 8 देसी पिस्टल जब्त किए हैं. SP शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जिले में चल रही अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए ऊपर से निर्देश मिले थे, जिसके तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है.

दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध पिस्टल की सप्लाई करने जा रहे हैं, पुलिस ने प्लान तैयार करके आरोपियों की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की तलाशी के दौरान एक के पास से तीन और दूसरे आरोपी के पास से पांच पिस्टल जब्त की हैं. आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उनके इस गोरखधंधे के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई की गई है. ठिकाने से अवैध हथियार बनाने का सामान भी पकड़ा गया है.

ये आरोपी सिगनूर के रहने वाले भाई हैं. एक का नाम बलबीर सिंह और दूसरे का नाम बलदेव सिंह है. हथियार बनाने का काम बलवीर सिंह करता है. इन दोनों को अवैध हथियार बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पीआर ली जाएगी, जिससे पता चलेगा कि आरोपियों ने कहां पिस्टल बेचे हैं और आज किसे बेचने जा रहे थे. पूछताछ में अन्य आरोपियों की जानकारी मिल सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.