ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप पर लूट की योजना बना रहे 5 बदमाश गिरफ्तार, हथियार जब्त - टीआई तुलाराम पटेल

खरगोन में पेट्रोल पंप पर डकैती और लूट की योजना बना रहे पांच बदमाशों को बरूड़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Police arrested miscreants planning robbery
डकैती और लूट की योजना बना रहे बदमाशों पर पुलिस की दबिश
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 8:58 AM IST

Updated : Dec 15, 2019, 9:11 AM IST

खरगोन। रात करीब दो बजे मुखबिर से सूचना मिलने पर बरूड़ थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप पर डकैती और लूट की योजना बना रहे बदमाशों को धर-दबोचा. पूछताछ में आरोपियों ने दो मोटर पंप चोरी करने की बात कही. पुलिस ने आरोपियों से हथियार भी जब्त किए हैं.

डकैती और लूट की योजना बना रहे बदमाशों पर पुलिस की दबिश


जानकारी के मुताबिक बदमाश जुलवानिया रोड स्थित साईं पेट्रोल पंप पर डकैती और लूट करने की योजना बना रहे थे. जैसे ही मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी, टीआई तुलाराम पटेल तुरंत हवाई पट्टी के बाहर सिनखेड़ा पहुंचे. हवाई पट्टी भवन के अंदर बैठे पांचों बदमाश ने जैसे ही लोगों की आहट सुनीं तो भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा. पांचों आरोपियों को पकड़ने के लिए बरुड़ टीआई तुलाराम पटेल ने दो टीम बनाई थी. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक 12 बोर कट्टा, एक कारतूस, कुल्हाड़ी, मिर्ची पाउडर और लोहे का सरिया जब्त किया है.


इस मामले पर जब टीआई तुलाराम पटेल ने आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने सिंचाई पंप की चोरी कबूली. जिसमें पुलिस ने दो पंप भी बरामद किेए हैं. फिलहाल पुलिस कार्रवाई कर रही है.

खरगोन। रात करीब दो बजे मुखबिर से सूचना मिलने पर बरूड़ थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप पर डकैती और लूट की योजना बना रहे बदमाशों को धर-दबोचा. पूछताछ में आरोपियों ने दो मोटर पंप चोरी करने की बात कही. पुलिस ने आरोपियों से हथियार भी जब्त किए हैं.

डकैती और लूट की योजना बना रहे बदमाशों पर पुलिस की दबिश


जानकारी के मुताबिक बदमाश जुलवानिया रोड स्थित साईं पेट्रोल पंप पर डकैती और लूट करने की योजना बना रहे थे. जैसे ही मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी, टीआई तुलाराम पटेल तुरंत हवाई पट्टी के बाहर सिनखेड़ा पहुंचे. हवाई पट्टी भवन के अंदर बैठे पांचों बदमाश ने जैसे ही लोगों की आहट सुनीं तो भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा. पांचों आरोपियों को पकड़ने के लिए बरुड़ टीआई तुलाराम पटेल ने दो टीम बनाई थी. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक 12 बोर कट्टा, एक कारतूस, कुल्हाड़ी, मिर्ची पाउडर और लोहे का सरिया जब्त किया है.


इस मामले पर जब टीआई तुलाराम पटेल ने आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने सिंचाई पंप की चोरी कबूली. जिसमें पुलिस ने दो पंप भी बरामद किेए हैं. फिलहाल पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Intro:खरगोन में खंडवा दाहोद राजमार्ग पर लूट की योजना बनाते 5 आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने दो मोटर पंप चोरी करना कबूल ते हुए इनके पास दो मोटर पंप जब्त किए। आरोपियों के पास से हथियार भी जब्त किए। Body: बरुड़ थाना के अंतर्गत बीती की रात थाने पर मुखबिर द्वारा टेलीफोन सूचना दी गई कि कुछ अज्ञात व्यक्ति हवाई पट्टी सिनखेड़ा स्थित बने मकान में खरगोन जुलवानिया रोड पर स्थित साईं पेट्रोल पंप पर डकैती एवं लूटमार करने की योजना बना रहे थे ।मुखबीर की सूचना पर टीआई तुलाराम पटेल सिनखेड़ा चालक सुखलाल पिता सुरेश निवासी बरुड़ के साथ सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर द्वारा बताए स्थान स्थित हवाई पट्टी के बाहर सिनखेड़ा पहुंचे। पुलिस की 2 टीमो में विभाजित कर एक टीम का नेतृत्व एएस आई अरुणपालसिंह कुशवाह राय सिंह दूसरी टीम एस आई राकेश सिसोदिया के साथ पैदल पैदल हवाई पट्टी सिनखेड़ा दबे पांव पहुंचे। जहां हवाई पट्टी भवन के अंदर बैठे पांच व्यक्तियों की आहट सुन भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा । आरोपी बागमल पिता झेतरिया जाति भील उम्र 19 वर्ष निवासी सिनखेड़ी ,बबलू पिता रूमसिंग जाति भील उम्र 19 वर्ष निवासी सिनखेड़ी, प्रकाश पिता नरसिंह जाति भील उम्र 24 वर्ष , भुवानसिंग पिता दूरसिंग जाति भील उम्र 21 वर्ष निवासी रेहगुन थाना उन, धरमसिंग पिता सोमला जाति भील उम्र 20 वर्ष निवासी पाडछया थाना सेंधवा ग्रामीण इन पांचों आरोपियों को बरुड़ थाना प्रभारी तुलाराम पटेल के नेतृत्व में पुलिस फोर्स के दो टीम बनाई गई और घेराबंदी कर इन्हें गिरफ्तार किया गया बागमल के पास से एक 12 बोर कट्टा व एक जिंदा कारतूस मिला बबलू के पास लोहे का धारदार फ़ालिया प्रकाश के पास से एक टार्च भुवानसिंग के पास लोहे की कुल्हाड़ी और मिर्ची पाउडर धरमसिंग के पास से लोहे का सरिया मिला ।
इस संबंध में थाना प्रभारी टी आर पटेल ने बताया इन आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया और पूछताछ करने पर इन्होंने सिंचाई पंप की चोरी भी कबूली है जिसमें दो सिंचाई पंप भी जप्त हुए हैं। पुलिस ने कार्रवाई कर अपराध क्रमांक 223/19 धारा 399 402 एवं 25 ,27 आर्म्स एक्ट के अनुसार केस दर्ज कर न्यायालय से रिमांड के लिए न्यायालय पेश किया।Conclusion:
Last Updated : Dec 15, 2019, 9:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.