खरगोन। रात करीब दो बजे मुखबिर से सूचना मिलने पर बरूड़ थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप पर डकैती और लूट की योजना बना रहे बदमाशों को धर-दबोचा. पूछताछ में आरोपियों ने दो मोटर पंप चोरी करने की बात कही. पुलिस ने आरोपियों से हथियार भी जब्त किए हैं.
जानकारी के मुताबिक बदमाश जुलवानिया रोड स्थित साईं पेट्रोल पंप पर डकैती और लूट करने की योजना बना रहे थे. जैसे ही मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी, टीआई तुलाराम पटेल तुरंत हवाई पट्टी के बाहर सिनखेड़ा पहुंचे. हवाई पट्टी भवन के अंदर बैठे पांचों बदमाश ने जैसे ही लोगों की आहट सुनीं तो भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा. पांचों आरोपियों को पकड़ने के लिए बरुड़ टीआई तुलाराम पटेल ने दो टीम बनाई थी. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक 12 बोर कट्टा, एक कारतूस, कुल्हाड़ी, मिर्ची पाउडर और लोहे का सरिया जब्त किया है.
इस मामले पर जब टीआई तुलाराम पटेल ने आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने सिंचाई पंप की चोरी कबूली. जिसमें पुलिस ने दो पंप भी बरामद किेए हैं. फिलहाल पुलिस कार्रवाई कर रही है.