ETV Bharat / state

दो अवैध देशी कट्टों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

author img

By

Published : Nov 27, 2019, 1:00 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 2:48 PM IST

खरगोन की भगवानपुरा थाना पुलिस ने तीन बाइक सवार युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से दो अवैध देशी कट्टे और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों पर धारा 25ए आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

police caught three accused with two illegal pistol
दो अवैध देशी कट्टों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

खरगोन। जिले की भगवानपुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन बाइक सवार युवकों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से दो देशी कट्टे बरामद किए गए हैं. पकड़े गए आरोपी पिस्तौल खरीदने-बेचने का काम अवैध तरीके से करते थे.

पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अवैध देशी कट्टे के साथ एक मोटरसाइकल भी जब्त की है. पुलिस ने आ‍रोपियों पर धारा 25ए आर्म्‍स एक्‍ट के तहत मामला दर्ज किया है. ये कार्रवाई एसपी सुनील पाण्‍डेय, एएसपी शशिकांत कनकने, एसडीओपी आर आर आवास्‍या के निर्देशन में की गई है.

दो अवैध देशी कट्टों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने बताया कि आरोपियों के पास से जब्त देशी कट्टे सिनगुन के बताए जा रहे हैं. सख्ती से पूछताछ करने के बाद आरोपियों ने देशी कट्टे को खरीदना-बेचना कबूल किया. इससे पहले भी आरोपी दो देशी कट्टे खंडवा और पंधाना में बेच चुके हैं.

खरगोन। जिले की भगवानपुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन बाइक सवार युवकों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से दो देशी कट्टे बरामद किए गए हैं. पकड़े गए आरोपी पिस्तौल खरीदने-बेचने का काम अवैध तरीके से करते थे.

पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अवैध देशी कट्टे के साथ एक मोटरसाइकल भी जब्त की है. पुलिस ने आ‍रोपियों पर धारा 25ए आर्म्‍स एक्‍ट के तहत मामला दर्ज किया है. ये कार्रवाई एसपी सुनील पाण्‍डेय, एएसपी शशिकांत कनकने, एसडीओपी आर आर आवास्‍या के निर्देशन में की गई है.

दो अवैध देशी कट्टों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने बताया कि आरोपियों के पास से जब्त देशी कट्टे सिनगुन के बताए जा रहे हैं. सख्ती से पूछताछ करने के बाद आरोपियों ने देशी कट्टे को खरीदना-बेचना कबूल किया. इससे पहले भी आरोपी दो देशी कट्टे खंडवा और पंधाना में बेच चुके हैं.
Intro:एंकर* - खरगोन जिले की भगवानपुरा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जिसमे दो देशी कट्टे के साथ तीन युवकों को रंगेहाथ पकड़ा पिस्तौल खरीदने बेचने का काम युवक करते है । पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मुखबीर की सूचना पर बिस्टान की तरफ से आ रहे तीन युवक बाइक पर आते दिखे जिन्हें पुलिस ने सतीपुरा और भग्यापुर के बीच मे घेराबंदी कर पकड़ लिया ।Body:
* पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ के बाद आरोपियों ने अपना नाम मुन्ना उर्फ हैदर शाह पिता शहीद शाह उम्र 22 साल निवासी दुबे कालोनी पद्मनगर खण्डवा इरसाद अली पिता शौकत अली उम्र 19 साल निवासी इन्द्रा कम्पाउड गौशाला के पास पद्म नगर खण्डवा और निजाम अली पिता रुबाब अली उम्र 25 साल निवासी भाटेन मकान नं.730 80 फीट रोड सूरत गुजरात का होना बताया । मौके पर पुलिस ने तलाशी लेते हुए आरोपी मुन्ना उर्फ हैदर से एक देशी हाथ का बना कट्टा व इरसाद अली के जेब में एक देशी कट्टा चालू हालत में मिला जिसकी कीमत करीब 40,000 रूपये है । वहीँ आरोपी निजाम अली से एक मोटरसायकल क्रमांक एमपी 12 एमआर 2729 क्रमांक की बाइक भी जब्त की । पुलिस ने आ‍रोपियो पर धारा 25 ए आर्म्‍स एक्‍ट के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार को कोर्ट से जेल भेज दिया । उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुनिल पाण्‍डेय अ‍ति. पुलिस अधीक्षक शशिकांत कनकने एसडीओप आरआर आवास्‍या के निर्देशन में की गयी । इस सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी वरूण तिवारी एएसआई रमेश भास्‍करे प्रधान आरक्षक मनीष श्रीवास्‍तव आरक्षक जीवनसिंह परिहार बिरेश सांपलिया आशाराम आर्य कृष्‍ण कुमार का योगदान रहा ।

थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने बताया कि आरोपियों के पास से जब्त देशी कट्टे सिनगुन के बताए जा रहे है । उनसे सख्ती से पूछताछ की तो देशी कट्टे खरीदना बेचना कबूला । इससे पहले भी आरोपी दो देशी कट्टे खंडवा और पंधाना में बेच चुके है अवैध शस्त्र को लेकर और भी कार्रवाई जारी रहेगी ।Conclusion:
Last Updated : Nov 27, 2019, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.