खरगोन। बसौड़ समाज के अध्यक्ष के तत्वाधान में ग्राम मांगरुल के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में मांग की गई है कि, उन्हें वन विभाग से बांस दिलाने के साथ- साथ रोजगार के लिए ऋण की व्यवस्था की जाए. ताकि वो लॉकडाउन से पैदा हुए हालातों से खुद को उबार सकें. इसके साथ ही, इन लोगों ने प्रदेश सरकार से आर्थिक मदद की गुहार भी लगाई है.
सेवंती वासुरे ने बताया कि, उन्हें लॉकडाउन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, उन्होंने कहा कि, हम बेरोजगार हैं, हमारे छोटे- छोटे बच्चे हैं, बच्चों की जरूरत की सामग्री कहां से लाकर दें. बांस का काम करते हैं, लेकिन बांस भी नहीं मिल रहा है. साथ ही उन्होंने मांग की है कि, सरकार नगद रुपए की मदद या रोजगार उपलब्ध करवाए.
वहीं समाज के अध्यक्ष जितेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि, वन विभाग के माध्यम से समाज को हर साल पन्द्रह सौ बांस मिलते थे, लेकिन पिछले कई सालों से बांस नहीं मिले हैं. इसके साथ ही बसौड़ समाज के लोगों ने रोजगार ऋण मुहैया करवाने की भी मांग की है.