खरगोन। शहर का नवग्रह पशु मेला पूरे देश में प्रसिद्ध है. इसी प्रसिद्धि के चलते मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, और गुजरात से लोग मेले में मवेशी खरीदने आते हैं. इस मेले में एक जोड़ी बैल 1 लाख 51 हजार में बिके हैं जिनमें हेला नाम का बैल भी शामिल हैं.
मेले में हेला बेचने आए अमित पटेल ने कहा कि मेरा हेला 2 साल का है. अमित ने कहा कि इस हेले की मां 13 लीटर दूध देती है. जिसकी कीमत 2 लाख रुपए है और अभी उसकी एक लाख 25 हजार रूपये की बोली लग चुकी है.