ETV Bharat / state

नवग्रह मेले में एक लाख 51 हजार में बिके एक जोड़ी बैल - Animal fair organized in Khargone

खरगोन में इन दिनों नवग्रह मेला लगा हुआ है. यह मेला पशु मेला के नाम से भी जाना जाता है. इस मेले में हेला नाम का बैल 1 लाख 51 हजार रूपये में बिका.

Hela sold at animal fair
पशु मेला में बिका हेला
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 2:27 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 3:47 PM IST

खरगोन। शहर का नवग्रह पशु मेला पूरे देश में प्रसिद्ध है. इसी प्रसिद्धि के चलते मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, और गुजरात से लोग मेले में मवेशी खरीदने आते हैं. इस मेले में एक जोड़ी बैल 1 लाख 51 हजार में बिके हैं जिनमें हेला नाम का बैल भी शामिल हैं.

पशु मेला में बिका हेला

मेले में हेला बेचने आए अमित पटेल ने कहा कि मेरा हेला 2 साल का है. अमित ने कहा कि इस हेले की मां 13 लीटर दूध देती है. जिसकी कीमत 2 लाख रुपए है और अभी उसकी एक लाख 25 हजार रूपये की बोली लग चुकी है.

खरगोन। शहर का नवग्रह पशु मेला पूरे देश में प्रसिद्ध है. इसी प्रसिद्धि के चलते मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, और गुजरात से लोग मेले में मवेशी खरीदने आते हैं. इस मेले में एक जोड़ी बैल 1 लाख 51 हजार में बिके हैं जिनमें हेला नाम का बैल भी शामिल हैं.

पशु मेला में बिका हेला

मेले में हेला बेचने आए अमित पटेल ने कहा कि मेरा हेला 2 साल का है. अमित ने कहा कि इस हेले की मां 13 लीटर दूध देती है. जिसकी कीमत 2 लाख रुपए है और अभी उसकी एक लाख 25 हजार रूपये की बोली लग चुकी है.

Intro:एंकर
खरगोन का नवग्रह मेला पशु मेले के नाम से पूरे देश में प्रसिद्ध है। इसी प्रसिद्धि के कारण मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, और गुजरात से पशु मेले में पशु खरीदने आते है।


Body:खरगोन जिले में लगने वाला पशु मेला देश भर में प्रसिद्ध है। इस पशुमेले में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र ओर गुजरात से पशु खरीदने लोग आते है। यह मेला अपने शबाब पर है। इस मेले में आज एक बेल जोड़ी एक लाख इक्कावन हजार में बिकी है। खरीदार और बेचवाल के खरीदी बिक्री को लेकर अपने मत है।
बाइट- महेंद्र पाटीदार उबदी बेचवाल
बाइट- धीरू पाटिल खरीददार
वही पशु मेले में हेला बेचने आए अमित पटेल ने कहा कि मेरा हेला 2 साल का है । साथ ही कहा कि इस हेले की मां 13 लीटर दूध देती है। जिसकी कीमत 2 लाख रुपए है। अभी एक लाख 25 हजार रुपए लग चुकी है।
बाइट- अमित पटेल हेला बेचवाल
वही पशु बाजार के ठेकेदार दिनेश सेन ने कहा कि इस पशु मेले में मध्यप्रदेश महाराष्ट्र और गुजरात सहित अन्य प्रदेशों से पशु खरीददार आते है। आज ही एक बैल जोड़ी एक लाख इक्कावन हजार में बिकी है।
1-2-1 दिनेश सेन ठेकेदार


Conclusion:
Last Updated : Feb 7, 2020, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.