खरगोन। जिले में एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, जिसके बाद खरगोन में संक्रमित मरीजों की संख्या 61 हो गई है. यहां अभी तक 6 मरीजों की मौत हुई है. जबकि 12 मरीज स्वस्थ हो कर घर लौट गए है. वहीं 43 मरीजों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. जिले में कुल 14 कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किए गए है.
वहीं मध्यप्रदेश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 2124 हो गई है. वहीं 106 मरीजों की मौत हुई है. वहीं 302 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौटे हैं. इसके अलावा 1650 मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है. 35 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है, पूरे प्रदेश में 617 कंटेनमेंट क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं.