ETV Bharat / state

इस गांव में नहीं पहुंची पक्की सड़क, विकास की बाट जो रहे ग्रामीण - पक्की सड़क नहीं

खरगोन जिले के होदडिया पंचायत के ग्राम हाथीदगड़ तक पक्की सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

no road in Hathidgad village of Padalia Municipal Council of Khargone
कीचड़ भरी सड़क
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 5:53 PM IST

खरगोन। करही-पडलिया नगर परिषद से करीब 5 किलोमीटर दूर होदडिया पंचायत के ग्राम हाथीदगड़ तक पक्की सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. देश को आजाद हुए 74 साल हो गए चुके हैं, लेकिन गांव में अभी तक पक्की सड़क नहीं पहुंच पाई. जिस कारण यहां के लोग आए दिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं.

इस गांव में नहीं पहुंची पक्की सड़क

चुनाव के दौरान गांव में जनसंपर्क करने के लिए आए नेताओं को कई बार ग्रामीणों ने पक्की सड़क निर्माण और मालन नदी पर पुलिया निर्माण की मांग की, लेकिन केवल आश्वासन के आज तक कुछ न मिला, जिस कारण कई बार कई हादसे भी हो चुके हैं.

सरपंच को भी इंतजार
इस समस्या को लेकर जब गांव के सरपंच दिनेश बुंदेला से बात की गई तो उन्होंने गांव तक पहुंच मार्ग के लिए पक्की सड़क व पुलिया निर्माण को लेकर पंचायत ने प्रस्ताव पारित कर विधायक व सांसद को भेजे जाने की बात कही, लेकिन तब से अब तक वो भी इंतजार कर रहे हैं. अब देखना होगा कि जनप्रतिनिधियों और सरकारी अफसरों के कान में कब जू रेंगती है और गांव को इस समस्या से निजात मिलती है.

no road in Hathidgad village of Padalia Municipal Council of Khargone
जान जोखिम में डालते लोग

मालन देवी नदी में नहीं है पुलिया
गांव से शहर तक जाने के लिए बीच में मालन देवी नदी है, जिसमें पुलिया न होने के कारण भी कई बार ग्रामीणों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. और तो और कई बार बेहद जरूरी होने पर ग्रमीण जान जोखिम में जाल नदी भी पार करने में गुरेज नहीं करते. इसी कारण ग्रामीणों ने शासन से पक्की सड़क और पुलिया बनाने की मांग की है.

no road in Hathidgad village of Padalia Municipal Council of Khargone
कीचड़ भरी सड़क

चार पहिया वाहन नहीं पहुंचते
पडलिया से हाथीदगड़ गांव का पांच किलोमीटर का रोड पथरीला और कच्चा होने के कारण गांव में छोटे वाहन भी नहीं पहुंच पाते हैं. कुछ दिनों पहले गर्भवती महिला को दर्द होने पर वाहन बुलाए गए, लेकिन गांव आने से सब ने इनकार कर दिया, जिस कारण मजबूर परिजनों ने प्रसूता को लोडिंग पिकअप वाहन में बैठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुए, लेकिन कुछ दूर बाद वो भी कीचड़ में फंस गई, जिस कारण फिर महिला को किसी तरह से बाइक के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया.

no road in Hathidgad village of Padalia Municipal Council of Khargone
नदी पार करते ग्रामीण

खरगोन। करही-पडलिया नगर परिषद से करीब 5 किलोमीटर दूर होदडिया पंचायत के ग्राम हाथीदगड़ तक पक्की सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. देश को आजाद हुए 74 साल हो गए चुके हैं, लेकिन गांव में अभी तक पक्की सड़क नहीं पहुंच पाई. जिस कारण यहां के लोग आए दिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं.

इस गांव में नहीं पहुंची पक्की सड़क

चुनाव के दौरान गांव में जनसंपर्क करने के लिए आए नेताओं को कई बार ग्रामीणों ने पक्की सड़क निर्माण और मालन नदी पर पुलिया निर्माण की मांग की, लेकिन केवल आश्वासन के आज तक कुछ न मिला, जिस कारण कई बार कई हादसे भी हो चुके हैं.

सरपंच को भी इंतजार
इस समस्या को लेकर जब गांव के सरपंच दिनेश बुंदेला से बात की गई तो उन्होंने गांव तक पहुंच मार्ग के लिए पक्की सड़क व पुलिया निर्माण को लेकर पंचायत ने प्रस्ताव पारित कर विधायक व सांसद को भेजे जाने की बात कही, लेकिन तब से अब तक वो भी इंतजार कर रहे हैं. अब देखना होगा कि जनप्रतिनिधियों और सरकारी अफसरों के कान में कब जू रेंगती है और गांव को इस समस्या से निजात मिलती है.

no road in Hathidgad village of Padalia Municipal Council of Khargone
जान जोखिम में डालते लोग

मालन देवी नदी में नहीं है पुलिया
गांव से शहर तक जाने के लिए बीच में मालन देवी नदी है, जिसमें पुलिया न होने के कारण भी कई बार ग्रामीणों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. और तो और कई बार बेहद जरूरी होने पर ग्रमीण जान जोखिम में जाल नदी भी पार करने में गुरेज नहीं करते. इसी कारण ग्रामीणों ने शासन से पक्की सड़क और पुलिया बनाने की मांग की है.

no road in Hathidgad village of Padalia Municipal Council of Khargone
कीचड़ भरी सड़क

चार पहिया वाहन नहीं पहुंचते
पडलिया से हाथीदगड़ गांव का पांच किलोमीटर का रोड पथरीला और कच्चा होने के कारण गांव में छोटे वाहन भी नहीं पहुंच पाते हैं. कुछ दिनों पहले गर्भवती महिला को दर्द होने पर वाहन बुलाए गए, लेकिन गांव आने से सब ने इनकार कर दिया, जिस कारण मजबूर परिजनों ने प्रसूता को लोडिंग पिकअप वाहन में बैठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुए, लेकिन कुछ दूर बाद वो भी कीचड़ में फंस गई, जिस कारण फिर महिला को किसी तरह से बाइक के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया.

no road in Hathidgad village of Padalia Municipal Council of Khargone
नदी पार करते ग्रामीण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.