ETV Bharat / state

ग्रामीण कर रहे नहर में हुए भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की मांग, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

खरगोन में देजला देवड़ा बांध से निकलने वाली नहर एम10 में भ्रष्टाचार की शिकायतों पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.

नहर एम10 में भ्रष्टाचार
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 8:12 PM IST

खरगोन। जिले के गोगावां विकासखंड के गांव देवली से निकलने वाली माइनर नहर एम10 में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर ग्रामीण भटक रहे हैं लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.देजला देवड़ा बांध से निकलने वाली नहर एम10 में भ्रष्टाचार की शिकायतें करते ग्रामीण थक गए हैं लेकिन शिकायत का निराकरण होता नजर नहीं आ रहा है.

नहर एम10 में भ्रष्टाचार

ग्रामीणों ने बताया कि इस बात की शिकायत जलसंसाधन विभाग में की गई जिसके बाद कार्रवाई करते हुए जांच दल ने जांच टूर को निजी टूर बता दिया.भ्रष्टाचार से बनी इस नहर की जांच जनसुनवाई के माध्यम से करवाई थी लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से इसे सही निर्माण बताते हुए कार्रवाई बंद कर दी गई थी.

खरगोन। जिले के गोगावां विकासखंड के गांव देवली से निकलने वाली माइनर नहर एम10 में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर ग्रामीण भटक रहे हैं लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.देजला देवड़ा बांध से निकलने वाली नहर एम10 में भ्रष्टाचार की शिकायतें करते ग्रामीण थक गए हैं लेकिन शिकायत का निराकरण होता नजर नहीं आ रहा है.

नहर एम10 में भ्रष्टाचार

ग्रामीणों ने बताया कि इस बात की शिकायत जलसंसाधन विभाग में की गई जिसके बाद कार्रवाई करते हुए जांच दल ने जांच टूर को निजी टूर बता दिया.भ्रष्टाचार से बनी इस नहर की जांच जनसुनवाई के माध्यम से करवाई थी लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से इसे सही निर्माण बताते हुए कार्रवाई बंद कर दी गई थी.

Intro:खरगोन जिले के गोगावां विकासखंड ग्राम देवली ग्राम देवली से गुजरने वाली देजला देवड़ा बांध से निकलने वाली नहर एम10 की भ्रष्टाचार की जांच की मांग कर रहे है। आज जांच दल आया भी तो खाना पूर्ति कर कर मीडिया को देखते ही भाग गया।


Body:खरगोन जिले गोगा विकासखंड के ग्राम देवली से गुजरने वाली माइनर नहर m10 भ्रष्टाचार की शिकायतें करते-करते ग्रामीण थक गए हैं। परंतु शिकायत का निराकरण होता नजर नहीं आ रहा है। ग्रामीणों की माने तो बीते कई बरसों से विभिन्न मंचों के माध्यम से शिकायत की परंतु नतीजा सिफर ही रहा। अंत में ग्रामीणों ने शिकायत इंदौर ऑफिस को कि परंतु जांच दल ने जांच टूर को निजी टूर बनाते हुए परिवार के साथ जांच करने पहुंचे ग्रामीण दशरथ राठौड़ पता है कि बीते कई वर्षों से नहर की जांच की मांग कर रहे हैं भ्रष्टाचार से बनी इस नहर की जांच जनसुनवाई के माध्यम से करवाई थी परंतु अधिकारियों की मिलीभगत से इस शहर को सही निर्माण बताते हुए बंद कर दी गई। ऐसे ही 40 शिकायतें सीएम हेल्पलाइन पर की अधिकारियों के जवाब कारण उन शिकायतों को बंद कर दिया। कलेक्टर के कहने पर जलसंसाधन विभाग के इंदौर को की। जिसमे मीडिया के समक्ष उच्च अधिकारी से जांच की मांग की थी। जिस पर आज जांच दल के रूप में एक जूनियर अधिकारी को भेज दिया। साथ ही जूनियर अधिकारी यादव मेडम जिसके खिलाफ जांच है। उस अधिकारी को साथ लेकर घूम रही है। साथ कहा कि ये निजी टूर पर आई थी। इसे जांच टूर बना दिया। इनके साथ एक माताजी भी है। जो साबित करता है कि जांच भ्रष्ट अधिकारी जहां ले जारहे है। और मीडिया को देखते ही भाग खड़े हुए।
बाइट- दशरथ राठौड़ शिकायतकर्ता
वही जब जांच दल से मीडिया ने बात करना चाही तो किसी भी तरह बात करने से इनकार कर दिया।
विसुअल अधिकारी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.