खरगोन। भारी बारिश के बाद ओंकारेश्वर बांध के 23 गेट में से 21 खोल दिए गए हैं. जिसके चलते खरगोन जिले में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. पिछले 60 घंटों से नर्मदा का जल स्तर खतरें के निशान के पास बना हुआ है. जिसके चलते आस-पास के सभी क्षेत्रों में अलर्ट किया गया है.
खरगोन जिले के बड़वाह और सनावद क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित 9 गांवों को खाली करा दिया गया. जबकि अन्य क्षेत्रों में प्रशासन ने लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है. इसके अलावा डूब प्रभावित क्षेत्र के लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है. बड़वाह तहसील के एसडीएम मिलिद ढोके ने बताया कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या न हो.
बता दे कि भारी बारिश के बाद 29 अगस्त के बाद से ही खंडवा-इंदौर सड़क पर नर्मदा नदी पर बने पुल का जलस्तर 169- 500 तक पहुंच गया जो अभी भी स्थिर बना हुआ है. पिछले 60 घंटे से पानी लगातार पुल के ऊपर से बहर रहा है. ऐसे में प्रशासन ने पुल के दोनों तरफ जवानों को तैनात करते हुए लोगों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.