खरगोन। खरगोन जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊँन और सेगांव में कार्यरत कर्मचारी अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर सीएमएचओ कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.
- सीएमएचओ की लताड़ से कर्मचारी नाराज
दरअसल, सीएमएचओ ने ऊँन और सेगांव स्वास्थ्य केंद्र के औचक निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों को टारगेट पूरा करने की बात कहकर लताड़ लगाई थी. इसी के चलते आक्रोशित कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर महकमे के मुख्यालय पहुंचे. वहीं कर्मचारियों का कहना था कि अन्य जिलों की तुलना में हमसे सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.
खरगोन: दो हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर निकाली रैली
पूरे मामले पर सीएमएचओ का कहना है कि शासन की मंशा के अनुरूप कर्मचारियों की समस्या हल करेंगे.