ETV Bharat / state

MP Heavy Rain: जलमग्न हुआ मध्यप्रदेश! सिंध नदी में बहा युवक, बैलगाड़ी के सहारे नदी पार करते हैं ग्रामीण, चुनाव के बाद पुल का मुद्दा ठंडे बस्ते में - Shajapur bridge demand

मध्यप्रदेश में लगातार हो रही जोरदार बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. अलग अलग इलाकों में बारिश ने तबाही मचा कर रखी है. लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सिंध नदी के तेज बहाव में एक युवक बह गया तो वहीं खरगोन में जान में जोखिम डालकर बैलगाड़ी के सहारे नदी पार करते दिखे ग्रामीण. (MP Heavy Rain)

MP Heavy Rain
बैलगाड़ी के सहारे नदी पार करते ग्रामीण
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 10:57 PM IST

Updated : Jul 28, 2022, 6:38 PM IST

शिवपुरी/खरगोन/शाजापुर/सीहोर। वर्षा एक बार फिर अपना रौद्र रूप धारण करती हुई नजर आ रही है. नसरुल्लागंज से खांतेगांव, इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम, हरदा का संपर्क टूट गया. कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम टामकी में सिंध नदी को पार करते समय एक युवक नदी के तेज बहाव में बह गया. ग्रामीण सहित पुलिस तलाश में जुटी है.खरगोन जिले के भसनेर गांव के ग्रामीणो को जान जोखिम में डालकर खेती किसानी के लिये नदी को पार करना पड़ता है.

खेत पर जाने के लिए कर रहा था नदी पार: शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के टामकी गांव में सुबह मोनू गुर्जर (20) अपने खेत पर जाने के लिए घर से निकला था. खेत नदी के दूसरे मुहाने पर था. इसके लिए वह नदी पार कर खेत पर जा रहा था. नदी को पार करना चाहा लेकिन तेज बहाव में बह गया. नदी के किनारे खड़े कुछ ग्रामीणों ने देखा तो परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाश शुरू की एसडीआरएफ को भी जिला मुख्यालय से बुलाया गया है.

शिवपुरी एसडीआरएफ टीम

View of Tawa Dam: भारी बारिश के चलते तवा डैम के 13 गेट खुले, ड्रोन कैमरे की नजर से देखें डैम का नजारा

वाहनों का आवागमन बंद: रविवार को मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया. बारिश से नसरुल्लागंज पानी-पानी हो गया. 24 घंटे में 4 इंच बरसात हुई. यहां तहसील मुख्यालय का दो दर्जन से अधिक गांवों से संपर्क कटा रहा. नर्मदा नदी के उफान पर होने से 1 घंटे से भी अधिक समय से वाहनों का आवागमन बंद रहा. बताया गया कि, नसरुल्लागंज के मध्य से बहने वाले नाले में तेज गति से बहाव रहा. नंदगांव अंबर नदी उफान पर पुल के पास रपटे पर 3 से 4 फिट पानी रहा. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी थी. पांचौर के नदी पर बने ब्रिज के ऊपर से भी पानी के बहाव के कारण आवागमन बंद रहा. नगर की निचली बस्तियों में पानी भरा था.

नसरुल्लागंज बारिश से जनजीवन प्रभावित

चुनाव में रहता है मुद्दा: खरगोन जिले में भसनेर से देवली जाने के लिए गांव के लोग पुल की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब-तक आश्वासन ही मिले है. ग्रामीण 4 महीने तक जान में जोखिम डालकर बैलगाड़ी के सहारे नदी पार करते हैं. खास बात ये है कि भसनेर के ग्रामीणों की खेती नदी के उस पार देवली गांव में है. ग्रामीणों के जानवार भी नदी तैरकर ही पार करते हैं. हर चुनाव में पुल मुद्दा होता है, लेकिन बाद में इस मुद्दे को भुला दिया जाता है. करीब 3 हजार की आबादी वाले गांव को मूलभूत सुविधा नही मिल पा रही है. नेता आते हैं वोट लेकर वापस नहीं लौटते है.यह गांव खरगोन जिला मुख्यालय से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर है.

शाजापुर देव दर्शन करने जा रहे दो युवक नदी में बहे

MP Heavy Rain: उफान पर बेतवा नदी, टापू पर फंसे चरवाहे, SDRF टीम ने रेस्क्यू कर बचाई जान

तलाश में जुटी पुलिस: शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया में निपानिया डैम की पुलिया टूटने से वैकल्पिक मार्ग बना था. सिमरोल की पुरानी पुलिया से बड़ोदिया पहुंच मार्ग पर 5 से 7 फीट पानी होने से बनबोर निवासी प्रकाश गुर्जर (27) और साथी सुनील पुलिया पर पानी के बहाव में बाइक सहित बह गए. दोनों देव दर्शन करने जा रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस युवक की तलाश में जुटी है.

शिवपुरी/खरगोन/शाजापुर/सीहोर। वर्षा एक बार फिर अपना रौद्र रूप धारण करती हुई नजर आ रही है. नसरुल्लागंज से खांतेगांव, इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम, हरदा का संपर्क टूट गया. कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम टामकी में सिंध नदी को पार करते समय एक युवक नदी के तेज बहाव में बह गया. ग्रामीण सहित पुलिस तलाश में जुटी है.खरगोन जिले के भसनेर गांव के ग्रामीणो को जान जोखिम में डालकर खेती किसानी के लिये नदी को पार करना पड़ता है.

खेत पर जाने के लिए कर रहा था नदी पार: शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के टामकी गांव में सुबह मोनू गुर्जर (20) अपने खेत पर जाने के लिए घर से निकला था. खेत नदी के दूसरे मुहाने पर था. इसके लिए वह नदी पार कर खेत पर जा रहा था. नदी को पार करना चाहा लेकिन तेज बहाव में बह गया. नदी के किनारे खड़े कुछ ग्रामीणों ने देखा तो परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाश शुरू की एसडीआरएफ को भी जिला मुख्यालय से बुलाया गया है.

शिवपुरी एसडीआरएफ टीम

View of Tawa Dam: भारी बारिश के चलते तवा डैम के 13 गेट खुले, ड्रोन कैमरे की नजर से देखें डैम का नजारा

वाहनों का आवागमन बंद: रविवार को मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया. बारिश से नसरुल्लागंज पानी-पानी हो गया. 24 घंटे में 4 इंच बरसात हुई. यहां तहसील मुख्यालय का दो दर्जन से अधिक गांवों से संपर्क कटा रहा. नर्मदा नदी के उफान पर होने से 1 घंटे से भी अधिक समय से वाहनों का आवागमन बंद रहा. बताया गया कि, नसरुल्लागंज के मध्य से बहने वाले नाले में तेज गति से बहाव रहा. नंदगांव अंबर नदी उफान पर पुल के पास रपटे पर 3 से 4 फिट पानी रहा. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी थी. पांचौर के नदी पर बने ब्रिज के ऊपर से भी पानी के बहाव के कारण आवागमन बंद रहा. नगर की निचली बस्तियों में पानी भरा था.

नसरुल्लागंज बारिश से जनजीवन प्रभावित

चुनाव में रहता है मुद्दा: खरगोन जिले में भसनेर से देवली जाने के लिए गांव के लोग पुल की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब-तक आश्वासन ही मिले है. ग्रामीण 4 महीने तक जान में जोखिम डालकर बैलगाड़ी के सहारे नदी पार करते हैं. खास बात ये है कि भसनेर के ग्रामीणों की खेती नदी के उस पार देवली गांव में है. ग्रामीणों के जानवार भी नदी तैरकर ही पार करते हैं. हर चुनाव में पुल मुद्दा होता है, लेकिन बाद में इस मुद्दे को भुला दिया जाता है. करीब 3 हजार की आबादी वाले गांव को मूलभूत सुविधा नही मिल पा रही है. नेता आते हैं वोट लेकर वापस नहीं लौटते है.यह गांव खरगोन जिला मुख्यालय से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर है.

शाजापुर देव दर्शन करने जा रहे दो युवक नदी में बहे

MP Heavy Rain: उफान पर बेतवा नदी, टापू पर फंसे चरवाहे, SDRF टीम ने रेस्क्यू कर बचाई जान

तलाश में जुटी पुलिस: शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया में निपानिया डैम की पुलिया टूटने से वैकल्पिक मार्ग बना था. सिमरोल की पुरानी पुलिया से बड़ोदिया पहुंच मार्ग पर 5 से 7 फीट पानी होने से बनबोर निवासी प्रकाश गुर्जर (27) और साथी सुनील पुलिया पर पानी के बहाव में बाइक सहित बह गए. दोनों देव दर्शन करने जा रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस युवक की तलाश में जुटी है.

Last Updated : Jul 28, 2022, 6:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.