खरगोन। प्रदेश में नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर खरगोन बड़वानी लोकसभा सीट के सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा कि भाजपा हमेशा प्रदेश अध्यक्ष बदलती रहती है, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का कार्यकाल भी अच्छा था. सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष बदलती रहती है.
उन्होंने कहा कि इससे पहले हमने पीएम के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया था, उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष को बदला गया और अब मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष को. विधानसभा चुनावों में हार के कारण गाज गिरने के सवाल पर सांसद ने कहा कि चुनाव तो आते जाते रहते हैं. भाजपा में परिवर्तन होता है.
सांसद गजेंद्र पटेल ने साथ ही कहा कि आज कांग्रेस की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. बिखरी हुई कांग्रेस वचन पूरे करने की स्थिति में नहीं है, आने वाले नगरपालिका पंचायत चुनाव के नतीजे इस बात को बता देंगे.