ETV Bharat / state

160 किमी नॉन स्टॉप दौड़ने वाले एथलीट का सम्मान करने साइकिल से पहुंचे सांसद - खरगोन न्यूज

एथलीट संजय मुकाती ने 15 घंटों में 160 किलोमीटर नॉन स्टॉप दौड़ लगाई थी, जिसके बाद एथलीट का सम्मान करने के लिए सांसद ने साइकिल चलाई और संजय मुकाती का सम्मान करने के लिए साइकिल से ही उनके घर पहुंच गए.

एथलीट संजय मुकाती का सम्मान
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 2:22 PM IST

खरगोन। बड़वानी सांसद गजेंद्र पटेल सेगांव के एथलीट संजय मुकाती का सम्मान करने साइकिल से उनके घर पहुंच गए. मुकातीपुरा के एथलीट संजय मुकाती ने पिछले दिनों इंदौर से सेगांव की यात्रा 15 घंटों में तय की थी. उन्होंने 160 किलोमीटर नॉन स्टॉप दौड़ कर ये यात्रा पूरी की थी, जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया है.

इस अवसर पर सांसद पटेल ने संजय मुकाती को सम्मानित करते हुए कहा कि आज आप पर गर्व कर रहे हैं, लेकिन भविष्य में पूरा देश आपकी प्रतिभा पर गर्व करेगा. ऐसी प्रतिभा का होना प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है.

खरगोन। बड़वानी सांसद गजेंद्र पटेल सेगांव के एथलीट संजय मुकाती का सम्मान करने साइकिल से उनके घर पहुंच गए. मुकातीपुरा के एथलीट संजय मुकाती ने पिछले दिनों इंदौर से सेगांव की यात्रा 15 घंटों में तय की थी. उन्होंने 160 किलोमीटर नॉन स्टॉप दौड़ कर ये यात्रा पूरी की थी, जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया है.

इस अवसर पर सांसद पटेल ने संजय मुकाती को सम्मानित करते हुए कहा कि आज आप पर गर्व कर रहे हैं, लेकिन भविष्य में पूरा देश आपकी प्रतिभा पर गर्व करेगा. ऐसी प्रतिभा का होना प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है.

Intro: फ़िल्म एक्टर अक्षय कुमार का चेलेंज स्वीकार कर 15 घण्टे में 150 किलो मीटर लगातार नॉन स्टॉप दौड़ कर खरगोन जिले के सेगावं के एथलेटिक्स संजय मुकाती का सम्मान करने के लिए संसद गजेंद्र पटेल सायकल से पहुंचे।Body:खरगोन बड़वानी के सांसद साँसद गजेंद्र पटेल ने सेगाँव से क मुकातीपुरा की यात्रा बाईक से तय कर गत दिनो इन्दौर से सेगाँव की 160 किलोमीटर की यात्रा मात्र 14 घँटो मे नाँन स्टाँप दौड कर पुरी करने वाले लोकसभा की शान संजय मुकाती का सम्मान करने पहुँचे । इस अवसर पर साँसद श्री पटेल ने श्री मुकाती को सम्मानित करते हुँऐ कहा कि आज आप और हम इस पर गर्व कर रहे लेकिन भविष्य मे सारा देश इसकी प्रतिभा पर गर्व करेगा। मेरी लोकसभा क्षैत्र मे इस तरह की विलक्षण प्रतिभा का होना भी सोभाग्य की बात है। मे विश्वास दिलाता हूँ की इस की हर संभव मदद के लिऐ मे हमेशा तत्पर रहुँगा।
बाईट गजेन्द्र पटेल साँसदConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.