खरगोन। सांसद गजेंद्र पटेल ने आयुष अमृत काढ़े के पैकेट वितरण कर आयुष योजना का शुभारंभ किया. काढ़ा वितरण के बाद सांसद ने कहा कि आयुर्वेद से बीमारियों से लड़ने की शक्ति बढ़ती है. लोगों को भी इस काढ़े का सेवन करना चाहिए.
सांसद गजेंद्र पटेल ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह खरगोन में कोरोना पॉजीटिव मरीज ठीक हुए हैं उसके लिए डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ बधाई के पात्र हैं. सांसद ने डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ को धन्यवाद दिया.
सांसद पटेल ने कोरोना से पीड़ित व्यक्ति के ठीक होने के बाद लोगों के उनसे दूरियां बनाकर रखने के सवाल पर कहा कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. लेकिन बीमारी से लड़े, बीमार से नहीं. बीमार व्यक्ति हमारा अपना होता है. लेकिन बीमारी अपनी नहीं होती. उन्होंने कहा कि मीडिया ने जन जागृति लाने में अच्छा सहयोग दिया है. मीडिया ही इस भ्रम को दूर कर सकता है, हम भी हमारी ओर से प्रयास कर रहे हैं.