ETV Bharat / state

महाराष्ट्र में बंधक 19 मजदूरों का रेस्क्यू, खरगोन के युवक ने झेली कई यातनाएं - बंधक बनाकर कराई मजदूरी

महाराष्ट्र जिले के बीड़ में 19 मजदूरों को बंधक बनाकर काम कराया जा रहा था. जिन्हे पुलिस ने आजाद करा लिया है. इन मजदूरों में खरगोन जिले का गणेश भी शामिल था, जो अपने घर लौटा है. गणेश ने बताया कि उसने कई यातनाएं झेली.

Mortgage 19 workers rescued in Maharashtra
महाराष्ट्र में बंधक 19 मजदूरों का रेस्क्यू
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 5:40 PM IST

खरगोन। महाराष्ट्र के बीड़ जिले में 19 मजदूरों को बंधक बनाकर काम कराया जा रहा था, जिसमें खरगोन जिले का गणेश भी शामिल था, जिसे पुलिस ने आजाद करा लिया है. सभी मजदूरों को गन्ना कटाई के लिए महाराष्ट्र लाया गया था. और उन्हे 25 हजार रुपए की सैलरी देने की बात कही गई थी. लेकिन सैलरी नहीं दी गई, बल्कि उन्हे बंधक बनाकर काम कराया जाने लगा. इसकी जानकरी जैसे समाज सेवी संस्था को लगी. उन्होंने पुलिस की मदद से सभी मजदूरों को आजाद कराया.

महाराष्ट्र में बंधक 19 मजदूरों का रेस्क्यू
  • बंधक बनाकर कराई मजदूरी

महाराष्ट्र में बंधक बने मजदूर गणेश के मुताबिक उन्हे दीपावली के बाद महाराष्ट्र में गन्ना कटाई के लिए लाया गया था. जहां कई अलग-अलग राज्यों से भी मजदूर पहुंचे थे, इस दौरान कई मजदूर वहां से भाग निकले, लेकिन गणेश को ठेकेदार ने पकड़ लिया और 4 महीने तक बंधक बनाए रखा.

  • आग से जलाया, पैसों की डिमांड भी की

पीड़ित गणेश के मुताबिक जब उसने भागने की कोशिश की, तभी ठेकेदार ने पकड़ लिया, और उसके साथ जमकर मारपीट की. यही नहीं गणेश को महीनों तक बांध कर रखा गया. साथ ही आग से जला कर डेढ़ लाख रुपए की मांग की गई.

  • 19 मजदूरों को कराया गया आजाद

एक जनहित संस्था ने इन मजदूरों के बारे में जानकारी निकाली और पुलिस की मदद से उन्हे आजाद कराया. संस्था की यास्मीन खान ने बताया कि बेड़िया के मजदूर महाराष्ट्र के बिड जिले में फंसे थे. जिसकी शिकायत एसपी से की गई थी. एसपी से चर्चा कर संस्था के लोगों ने महाराष्ट्र के बीड थाना प्रभारी से मुलाकात की और ठेकेदार धनंजय के खिलाफ 370 का प्रकरण दर्ज कराया, वहीं गणेश सहित 19 लोगों का रेस्क्यू किया गया.

खरगोन। महाराष्ट्र के बीड़ जिले में 19 मजदूरों को बंधक बनाकर काम कराया जा रहा था, जिसमें खरगोन जिले का गणेश भी शामिल था, जिसे पुलिस ने आजाद करा लिया है. सभी मजदूरों को गन्ना कटाई के लिए महाराष्ट्र लाया गया था. और उन्हे 25 हजार रुपए की सैलरी देने की बात कही गई थी. लेकिन सैलरी नहीं दी गई, बल्कि उन्हे बंधक बनाकर काम कराया जाने लगा. इसकी जानकरी जैसे समाज सेवी संस्था को लगी. उन्होंने पुलिस की मदद से सभी मजदूरों को आजाद कराया.

महाराष्ट्र में बंधक 19 मजदूरों का रेस्क्यू
  • बंधक बनाकर कराई मजदूरी

महाराष्ट्र में बंधक बने मजदूर गणेश के मुताबिक उन्हे दीपावली के बाद महाराष्ट्र में गन्ना कटाई के लिए लाया गया था. जहां कई अलग-अलग राज्यों से भी मजदूर पहुंचे थे, इस दौरान कई मजदूर वहां से भाग निकले, लेकिन गणेश को ठेकेदार ने पकड़ लिया और 4 महीने तक बंधक बनाए रखा.

  • आग से जलाया, पैसों की डिमांड भी की

पीड़ित गणेश के मुताबिक जब उसने भागने की कोशिश की, तभी ठेकेदार ने पकड़ लिया, और उसके साथ जमकर मारपीट की. यही नहीं गणेश को महीनों तक बांध कर रखा गया. साथ ही आग से जला कर डेढ़ लाख रुपए की मांग की गई.

  • 19 मजदूरों को कराया गया आजाद

एक जनहित संस्था ने इन मजदूरों के बारे में जानकारी निकाली और पुलिस की मदद से उन्हे आजाद कराया. संस्था की यास्मीन खान ने बताया कि बेड़िया के मजदूर महाराष्ट्र के बिड जिले में फंसे थे. जिसकी शिकायत एसपी से की गई थी. एसपी से चर्चा कर संस्था के लोगों ने महाराष्ट्र के बीड थाना प्रभारी से मुलाकात की और ठेकेदार धनंजय के खिलाफ 370 का प्रकरण दर्ज कराया, वहीं गणेश सहित 19 लोगों का रेस्क्यू किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.