खरगोन। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को 'सुशासन' दिवस के रूप में मनाया गया, जहां आज इस मौके पर किसानों के खाते में करोड़ों रुपए की राशि जमा कराई गई. ये राशि किसान सम्मान निधि के रूप में किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई. इस दौरान किसान भारी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे.
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 'सुशासन' दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया. इस दौरान भगवानपुरा आदिवासी बाहुल्य विकासखंड में एलईडी स्क्रीन लगाकर किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में सांसद गजेंद्र पटेल और विधायक केदार डावर उपस्थित रहे.
पीएम ने विपक्ष को लगाई लताड़
पीएम ने किसानों को नए कृषि कानूनों के लाभ गिनाते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष किसानों को मोहरा बनाकर स्वार्थ की राजनीति कर रहा है.
सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा कि 'मेरे लोकसभा क्षेत्र के लाखों किसानों की ओर से मैं पीएम मोदी का धन्यवाद करता हूं. आज सौभाग्य की बात है कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है. भाजपा उनके सपनों के आधार पर निर्माण करने में लगी हुई है. आजादी के 60 सालों बाद किसानों के खातों में सीधा पैसा डाल रही है. भगवानपुरा विकासखण्ड में 16 हजार से भी ज्यादा किसानों के खातों में दो-दो हजार रुपये की राशि डाली गई है.'