खरगोन। निर्दलीय विधायक केदार डावर ने लंबे समय के बाद मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं धुलकोट में भगोरिया पर्व में मांदल बजा रहा था और मीडिया में खबरें चल रही थी कि केदार डाबर को दिल्ली से एयरलिफ्ट किया गया.
कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय विधायक के रूप में केदार डावर ने भोपाल में चल रही उठा-पटक को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि मंत्री बनने की मांग मेरी नहीं है, बल्कि क्षेत्र की जनता चाहती है कि मैं मंत्री बनूं. हालांकि सीएम कमलनाथ से मुलाकात होती रहती है. हमारा काम है विकास करना, जो सीएम की मदद से की जा रही है.