खरगोन । शहर में आज हेला मुस्लिम समाज का सामूहिक निकाह का आयोजन किया गया, जिसमें 30 जोड़ों का निकाह हुआ. इस आयोजन में क्षेत्रीय विधायक रवि जोशी शामिल हुए और नव युगल को आशीर्वाद दिया.
निकाह सम्मेलन में पहुंचे विधायक ने नव युगल को उनके नए जीवन में प्रवेश पर आशीष देते हुए कहा कि नए परिवार में जब दुल्हन जाती है तो कई तरह की समस्याएं आती है, दूल्हे को इन गलतियों को नजरअंदाज करना होता है.
वही दुल्हन और उसके परिजनों को संदेश देते हुए कहा कि दुल्हन के लिए अब ससुराल ही उसका घर होगा. रोज-रोज अपने माता-पिता और परिजनों से बात नहीं करनी चाहिए, जिससे परिवार में कुछ अनबन हो. साथ ही कहा कि लड़की के माता-पिता को भी चाहिए कि वे अपनी बेटी को समझाएं कि वो उसका घर है. ऐसा नहीं कि छोटी सी बात पर बेटी को अपने यहां बुला ले, ऐसा होने से परिवार टूटते हैं.