खरगोन। जिले के भगवानपुरा तहसील में शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक केदार डावर ने नन्हेंश्वर धाम स्थित खरगोन मार्ग पर और सिरवेल महादेव में विधायक निधि से स्वागत द्वार का विधिपूर्वक भूमिपूजन किया. बता दें स्वागत द्वार की लागत करीब 3 लाख है जिसे लघु उद्योग निगम बनाएगा.
भूमिपूजन के बाद विधायक डावर ने पिछले दिनों सिरवेल अम्बा उमरिया कुम्हारबेड़ी क्षेत्र में आई तेज आंधी बारिश के कारण किसानों की मक्का और सोयाबीन की फसलें बर्बाद हो गईं थीं. वहीं विधायक ने किसानों की स्थिति का जायजा लिया साथ ही किसानों को फसल की बर्बादी का प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया और ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में भी जाना.
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यशवंत जायसवाल, गंगाराम सोलंकी, सिरवेल सरपंच विकास सेनानी, एडवोकेट रमेश मंडलोई, मालसिंह आवासे, दीपक मालविया, संजय मालविया, जयपाल मण्डलोई, आदि उपस्थित रहे.