ETV Bharat / state

3 लाख की लागत से बनाए जा रहे स्वागत गेट का विधायक ने किया भूमिपूजन - MLA did Bhumipujan

जिले के आदिवासी अंचल भगवानपुरा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए, ग्राम सिरवेल और नन्हेश्वर में तीन लाख की लागत से बनने वाले स्वागत गेट का भूमिपूजन विधायक ने किया.

MLA did Bhumipujan to welcome gate being built at a cost of 3 lakhs
3लाख की लागत से बनाए जा रहे स्वागत गेट का विधायक ने किया भूमिपूजन
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 12:55 PM IST

खरगोन। जिले के भगवानपुरा तहसील में शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक केदार डावर ने नन्हेंश्वर धाम स्थित खरगोन मार्ग पर और सिरवेल महादेव में विधायक निधि से स्वागत द्वार का विधिपूर्वक भूमिपूजन किया. बता दें स्वागत द्वार की लागत करीब 3 लाख है जिसे लघु उद्योग निगम बनाएगा.

भूमिपूजन के बाद विधायक डावर ने पिछले दिनों सिरवेल अम्बा उमरिया कुम्हारबेड़ी क्षेत्र में आई तेज आंधी बारिश के कारण किसानों की मक्का और सोयाबीन की फसलें बर्बाद हो गईं थीं. वहीं विधायक ने किसानों की स्थिति का जायजा लिया साथ ही किसानों को फसल की बर्बादी का प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया और ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में भी जाना.

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यशवंत जायसवाल, गंगाराम सोलंकी, सिरवेल सरपंच विकास सेनानी, एडवोकेट रमेश मंडलोई, मालसिंह आवासे, दीपक मालविया, संजय मालविया, जयपाल मण्डलोई, आदि उपस्थित रहे.

खरगोन। जिले के भगवानपुरा तहसील में शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक केदार डावर ने नन्हेंश्वर धाम स्थित खरगोन मार्ग पर और सिरवेल महादेव में विधायक निधि से स्वागत द्वार का विधिपूर्वक भूमिपूजन किया. बता दें स्वागत द्वार की लागत करीब 3 लाख है जिसे लघु उद्योग निगम बनाएगा.

भूमिपूजन के बाद विधायक डावर ने पिछले दिनों सिरवेल अम्बा उमरिया कुम्हारबेड़ी क्षेत्र में आई तेज आंधी बारिश के कारण किसानों की मक्का और सोयाबीन की फसलें बर्बाद हो गईं थीं. वहीं विधायक ने किसानों की स्थिति का जायजा लिया साथ ही किसानों को फसल की बर्बादी का प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया और ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में भी जाना.

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यशवंत जायसवाल, गंगाराम सोलंकी, सिरवेल सरपंच विकास सेनानी, एडवोकेट रमेश मंडलोई, मालसिंह आवासे, दीपक मालविया, संजय मालविया, जयपाल मण्डलोई, आदि उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.