खरगोन। जिले में लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें एक निजी बैंक के वसूली एजेंट पर बदमाश ने गोली से फायर कर उससे रुपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश की. इस दौरान घायल बैंककर्मी को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जिसे डॉक्टर्स ने इंदौर के लिए रेफर किया गया है.
खरगोन के रोडिया भीकनगांव मार्ग पर ग्राम छिरवा के सुनसान इलाके में एक हमलावर ने वसूली एजेंट से बैग छीनने का प्रयास किया. प्रयास में सफल न होने पर उसने दो गोलियां मारी जो युवक को कंधे पर लगी. प्रारम्भिक इलाज के बाद बैंककर्मी को जिला चिकित्सालय लाया गया था. जिला चिकित्साल के डॉक्टर विनय वास्कले ने बताया कि घायल अमित सिंह को दो गोलियां कंधे पर लगी हैं, गोलियां अंदर फंसी हैं. उसे प्रारंभिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर होने पर उसे इंदौर रेफर किया गया है.
वहीं एएसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि गोगवां थाने की अहिरखेड़ा चौकी के रोडिया भीकनगांव मार्ग पर छिरवा के सूनसान इलाके में एक निजी बैंक के वसूली एजेंट के साथ बैग छीनने की कोशिश की. कोशिश में सफल न होने पर दो गोलियां बैंककर्मी की पीठ पर लगी है. यह एक लूट है भी तो पीड़ित ने एक व्यक्ति के होने की बात कही है. वसूली एजेंट के पास कितना रूपया था. जिसकी जानकारी उसके बयान लेने के बाद पता चल पाएगी. अभी घटना स्थल पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं.