खरगोन। जिले में नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया था, एक और नाबालिग ने पास के गांव के रहने वाले कुछ युवकों पर छेड़छाड़ और धमकाने का आरोप लगाया है. आरोपी युवक इसी लड़की की शिकायत पर पहले भी जेल जा चुके हैं और अब जमानत पर बाहर आकर उसे फिर से धमका रहे हैं.
पीड़िता ने बताया कि आरोपी और उसकी मामी जबरन शादी करने का दबाव बना रहे हैं. पहले भी इसकी शिकायत चैनपुर थाने में की थी, जिस पर वह जेल गया, लेकिन छूट गया और अब जब पीड़िता थाने शिकायत करने थाने आई तो उसके साथ एएसआई प्रियंका जमरे ने मारपीट की.
आरोपियों की धमकी से परेशान पीड़िता ने कहा की अगर उसके साथ कुछ गलत हुआ, तो वह अपने साथ कुछ कर लेगी, जिसकी जिम्मेदारी कार्रवाई न करने वाले प्रशासन की होगी. पीड़िता के मौसेरे भाई का कहना है कि आरोपी जब से जेल से छूटा है, तब से लगातार धमका रहा है. मामले में एसपी ने कहा कि आरोपी को जेल हुई थी. लेकिन जमानत पर बाहर है. हमारे पास आवेदन आया है. उचित कार्रवाई की जाएगी.