खरगोन। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉक्टर विजय लक्ष्मी साधौ खरगोन पहुंचीं. जहां पर उन्होंने पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को कलश भेंट कर गृह प्रवेश कराया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि बीजेपी फूट डालो और राज करो की नीति पर काम कर रही है. साथ ही उन्होंने बीजेपी सांसद गजेंद्र पटेल के कार्यक्रम का बहिष्कार करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, 'प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यक्रम में पीएम की फोटो नहीं होने की आपत्ति निराधार है'. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की योजनाओं में प्रधानमंत्री का फोटो नहीं लगाया जाता है.
स्थानीय बीजेपी सांसद गजेंद्र पटेल ने पीएम आवास योजना के तहत हितग्राहियों का गृह प्रवेश करवाने के कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया, उन्होंने कार्यक्रम में पीएम की फोटो नहीं लगाने पर आपत्ति जताई है.