ETV Bharat / state

सतपुड़ा की वादियों में आज भी मौजूद हैं औषधीय पौधे ! - सतपुड़ा की दुर्गम पहाड़ियों

सतपुड़ा की दुर्गम पहाड़ियों में दुर्लभ व विलुप्त होते पीले पलास का अस्तित्व आज भी बरकरार है, जानिए इसके क्या हैं औषधीय फायदे.

Medicinal plants are still present in the Satpura plaintiffs
सतपुड़ा की वादियों में आज भी मौजूद हैं औषधीय पौधे
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 10:30 PM IST

खरगोन : सतपुड़ा की वादियों में न जाने कितने औषधीय पौधों व पेड़ों का भंडार है. जिसकी हम लोग कल्पना भी नहीं कर सकते. समय काल के इस चक्र में कई औषधियां चाहे विलुप्त हो गई हो, लेकिन जिले की सीमा में फैली सतपुड़ा की दुर्गम पहाड़ियों में दुर्लभ व विलुप्त होते पीले पलास का अस्तित्व आज भी बरकरार है. वैसे तो केसरिया रंग का पलास पूरे भारत वर्ष में पाया जाता है, लेकिन पीला पलास दुर्लभ हो गया है. केसरिया रंग का पलास न सिर्फ पहाड़ी अंचलों में, बल्कि मैदानी क्षेत्रों में भी प्रायः देखने को मिलता है. लेकिन अब ये विलुप्त होता जा रहा है, पीला पलास छिंदवाड़ा, मंडला और बालाघाट के घने जंगलों में महज एक-एक पेड़ ही दिखाई देते हैं. खरगोन में पीला पलास पीपलझोपा रोड पर बन्हुर गांव की ढ़लान पर और भीकनगांव के काकरिया से गोरखपुर जाने वाली सड़क पर कमल नारवे के खेत की मेढ़ पर पनप रहे हैं.

जानिए क्या है पीला पलास ?

पलास को टेसू, खाकरा, रक्तपुष्प, ब्रह्मकलश, कींशुक जैसे अनेकों नाम से भी जाना जाता है. इसका वानस्पतिक नाम ब्यूटीका मोनास्पर्मा ल्यूटिका है, पलास को उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश का राजकीय पुष्प भी माना जाता है. पलास न सिर्फ देखने में सुंदर और आकर्षक है, बल्कि इसके सभी अंग मानव के लिए औषधीय रूप में काम आते हैं. पलास के पत्ते, डंठल, छाल, फली, फूल और जड़ों को भी आयुर्वेद में महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है. कुछ सालों पहले होली के समय अक्सर पलास के फूलों से रंग बनाया जाता रहा है. लेकिन आज केमिकल रंगों के आ जाने से इस फूल के रंग का उपयोग सीमित मात्रा में किया जाता है. पलास के पांचों अंग तना, जड़ा, फल, फूल और बीज से दवाईयां बनाने की कई तरह की विधियां हैं. पलास के पेड़ से निकलने वाले गोंद को कमरकस भी कहा जाता है.

ग्रामीण क्षेत्रों में महत्वपूर्ण औषधि

पहाड़ी अंचलों में प्रमुखता से पाए जाने वाला केसरिया रंग का पलास ग्रामीणों के जन जीवन में रचा बसा है. इसका उपयोग न सिर्फ रंग के रूप में काम में लिया जाता है. बल्कि स्वास्थ्य वर्धक गुणों के आधार पर कई बीमारियों में ग्रामीणजन अक्सर काम में लाते हैं. मोतियाबिंद या आंखों की समस्या होने पर काम में लिया जाता है. पलास की ताजी जड़ों का अर्क निकालकर एक-एक बूंद आंखों में डालने से मोतियाबिंद और रतोंधी जैसी बीमारियों में कारगर साबित होता है. इसी तरह नाक से खून बहने पर भी इसका उपयोग होता है. वहीं गलगंड या घेंघा रोग में भी इसकी जड़ को घीसकर कान के नीचे लेप करने से लाभ होता है. इनके अलावा भूख बढ़ाने में, पेट के दर्द और पेट के कीड़े निकालने में भी इसका उपयोग खासकर ग्रामीण अंचलों में किया जाता रहा है

खरगोन : सतपुड़ा की वादियों में न जाने कितने औषधीय पौधों व पेड़ों का भंडार है. जिसकी हम लोग कल्पना भी नहीं कर सकते. समय काल के इस चक्र में कई औषधियां चाहे विलुप्त हो गई हो, लेकिन जिले की सीमा में फैली सतपुड़ा की दुर्गम पहाड़ियों में दुर्लभ व विलुप्त होते पीले पलास का अस्तित्व आज भी बरकरार है. वैसे तो केसरिया रंग का पलास पूरे भारत वर्ष में पाया जाता है, लेकिन पीला पलास दुर्लभ हो गया है. केसरिया रंग का पलास न सिर्फ पहाड़ी अंचलों में, बल्कि मैदानी क्षेत्रों में भी प्रायः देखने को मिलता है. लेकिन अब ये विलुप्त होता जा रहा है, पीला पलास छिंदवाड़ा, मंडला और बालाघाट के घने जंगलों में महज एक-एक पेड़ ही दिखाई देते हैं. खरगोन में पीला पलास पीपलझोपा रोड पर बन्हुर गांव की ढ़लान पर और भीकनगांव के काकरिया से गोरखपुर जाने वाली सड़क पर कमल नारवे के खेत की मेढ़ पर पनप रहे हैं.

जानिए क्या है पीला पलास ?

पलास को टेसू, खाकरा, रक्तपुष्प, ब्रह्मकलश, कींशुक जैसे अनेकों नाम से भी जाना जाता है. इसका वानस्पतिक नाम ब्यूटीका मोनास्पर्मा ल्यूटिका है, पलास को उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश का राजकीय पुष्प भी माना जाता है. पलास न सिर्फ देखने में सुंदर और आकर्षक है, बल्कि इसके सभी अंग मानव के लिए औषधीय रूप में काम आते हैं. पलास के पत्ते, डंठल, छाल, फली, फूल और जड़ों को भी आयुर्वेद में महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है. कुछ सालों पहले होली के समय अक्सर पलास के फूलों से रंग बनाया जाता रहा है. लेकिन आज केमिकल रंगों के आ जाने से इस फूल के रंग का उपयोग सीमित मात्रा में किया जाता है. पलास के पांचों अंग तना, जड़ा, फल, फूल और बीज से दवाईयां बनाने की कई तरह की विधियां हैं. पलास के पेड़ से निकलने वाले गोंद को कमरकस भी कहा जाता है.

ग्रामीण क्षेत्रों में महत्वपूर्ण औषधि

पहाड़ी अंचलों में प्रमुखता से पाए जाने वाला केसरिया रंग का पलास ग्रामीणों के जन जीवन में रचा बसा है. इसका उपयोग न सिर्फ रंग के रूप में काम में लिया जाता है. बल्कि स्वास्थ्य वर्धक गुणों के आधार पर कई बीमारियों में ग्रामीणजन अक्सर काम में लाते हैं. मोतियाबिंद या आंखों की समस्या होने पर काम में लिया जाता है. पलास की ताजी जड़ों का अर्क निकालकर एक-एक बूंद आंखों में डालने से मोतियाबिंद और रतोंधी जैसी बीमारियों में कारगर साबित होता है. इसी तरह नाक से खून बहने पर भी इसका उपयोग होता है. वहीं गलगंड या घेंघा रोग में भी इसकी जड़ को घीसकर कान के नीचे लेप करने से लाभ होता है. इनके अलावा भूख बढ़ाने में, पेट के दर्द और पेट के कीड़े निकालने में भी इसका उपयोग खासकर ग्रामीण अंचलों में किया जाता रहा है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.