ETV Bharat / state

पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा महेश्वर, जानें यहां का इतिहास - mp news

जिले का महेश्वर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है. इसे देखने के लिए दूर-दूर से सैलानी यहां पहुंच रहे हैं. फिल्मी सितारे भी फिल्मों की शूटिंग के लिए महेश्वर पहुंच रहे हैं. बॉलीवुड भी इस जगह में दिलचस्पी ले रहा है.

महेश्वर पर्यटन स्थल में शामिल
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 3:16 PM IST

खरगोन। रामायण से लेकर महाभारत तक पौराणिक नगरी महेश्वर का वर्णन बेहद रोचक तरीके से किया गया है. कभी रावण की हार, कभी राजा सहस्रार्जुन के द्वारा बंदी बनाए जाने के किस्से इस नगरी की गौरव-गाथा कहते हैं. इसे प्राचीन काल में महिष्मती नाम से पुकारा जाता था. नर्मदा नदी के किनारे महेश्वर शहर की सुदंता घाट, मंदिर, किले सबको अपनी ओर आकर्षित कर लेता है. इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में सैलानी महेश्वर आते हैं.

पर्यटकों को लुभाता महेश्वर

नर्मदा की कल-कल धाराओं के तट पर बसे इस शहर को रानी अहिल्या बाई होलकर ने अपनी राजधानी बनाया था. महेश्वर के राज राजेश्वर मंदिर में आज भी अखंड 11 दीपक से सजी ज्योति पुरातनकाल से प्रज्जवलित है. शांत और सुकून देने वाला महेश्वर लोगों के लिए आस्था का केन्द्र होने के कारण तीर्थ स्थल के रूप में प्रसिद्ध है.

महेश्वर के ऊंचे- ऊंचे किले पर्यटकों और विदेशी सैलानियों को सहज ही अपनी ओर खींच लेते हैं. नर्मदा के घाटों पर इन किलों के प्रतिबिंब की छटा निराली होती है. यहां के किले के प्रति अब फिल्मकार भी आकर्षित हो रहे हैं और कई फिल्मों की शूटिंग यहां हुई है. महेश्वर के हथकरघा केंद्र से बनी हुई महेश्वरी साड़ियां भी देश-विदेश में प्रसिद्ध हैं.

समय- समय पर यहां होने वाले आयोजन महेश्वर की सुंदरता में चांद लगा देते हैं. जिला प्रशासन की ओर से 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक चलने वाले महेश्वर उत्सव की तैयारियां जोरों पर है. जिसे लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. इसके लिए अभी से महल और मंदिरों को लाइटिंग के द्वारा सजाया जाता है, जिसे देखने हजारों की संख्या में सैलानी मौजूद होते हैं.

नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि हेमन्त जैन ने बताया कि महेश्वर के सुंदर घाट और सुंदर छटा ने बालीवुड को अपनी ओर आकर्षित किया है. जिसमें सलमान, शाहरुख खान सहित धर्मेंद्र, सनी देओल सहित कई एक्टर यहां फिल्मों की शूटिंग कर चुके है. यहां रोज 10 हजार सैलानी महेश्वर देखने आते हैं.

खरगोन। रामायण से लेकर महाभारत तक पौराणिक नगरी महेश्वर का वर्णन बेहद रोचक तरीके से किया गया है. कभी रावण की हार, कभी राजा सहस्रार्जुन के द्वारा बंदी बनाए जाने के किस्से इस नगरी की गौरव-गाथा कहते हैं. इसे प्राचीन काल में महिष्मती नाम से पुकारा जाता था. नर्मदा नदी के किनारे महेश्वर शहर की सुदंता घाट, मंदिर, किले सबको अपनी ओर आकर्षित कर लेता है. इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में सैलानी महेश्वर आते हैं.

पर्यटकों को लुभाता महेश्वर

नर्मदा की कल-कल धाराओं के तट पर बसे इस शहर को रानी अहिल्या बाई होलकर ने अपनी राजधानी बनाया था. महेश्वर के राज राजेश्वर मंदिर में आज भी अखंड 11 दीपक से सजी ज्योति पुरातनकाल से प्रज्जवलित है. शांत और सुकून देने वाला महेश्वर लोगों के लिए आस्था का केन्द्र होने के कारण तीर्थ स्थल के रूप में प्रसिद्ध है.

महेश्वर के ऊंचे- ऊंचे किले पर्यटकों और विदेशी सैलानियों को सहज ही अपनी ओर खींच लेते हैं. नर्मदा के घाटों पर इन किलों के प्रतिबिंब की छटा निराली होती है. यहां के किले के प्रति अब फिल्मकार भी आकर्षित हो रहे हैं और कई फिल्मों की शूटिंग यहां हुई है. महेश्वर के हथकरघा केंद्र से बनी हुई महेश्वरी साड़ियां भी देश-विदेश में प्रसिद्ध हैं.

समय- समय पर यहां होने वाले आयोजन महेश्वर की सुंदरता में चांद लगा देते हैं. जिला प्रशासन की ओर से 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक चलने वाले महेश्वर उत्सव की तैयारियां जोरों पर है. जिसे लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. इसके लिए अभी से महल और मंदिरों को लाइटिंग के द्वारा सजाया जाता है, जिसे देखने हजारों की संख्या में सैलानी मौजूद होते हैं.

नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि हेमन्त जैन ने बताया कि महेश्वर के सुंदर घाट और सुंदर छटा ने बालीवुड को अपनी ओर आकर्षित किया है. जिसमें सलमान, शाहरुख खान सहित धर्मेंद्र, सनी देओल सहित कई एक्टर यहां फिल्मों की शूटिंग कर चुके है. यहां रोज 10 हजार सैलानी महेश्वर देखने आते हैं.

Intro:मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में पर्यटन को लेकर असीम सम्भावनाए है। जिसमें प्रमुख रूप से ऐतिहासीक और पौराणिक नगरी महेश्वर है। महेश्वर में नर्मदा के सुरम्य घाट बरबस ही लोगों का ध्यान आकर्षित करती है।


Body:खरगोन जिले की ऐतिहासिक और पौराणिक नगरी महेश्वर को पर्यटन का दर्जा देने के साथ ही महेश्वर में तीन दिवसीय आयोजन जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किये जा रहे है। अपने परिवार के साथ हैदराबाद से आए व्यंकटेश ने बताया कि अहिल्या मां साहब के किला देखा साथ अहिलेश्वर जलेश्वर मंदिर सहित कई जगह पर घूमे है। नर्मदा किनारे टहलने के लिए बहुत अच्छा है। यहां पर साफ सफाई की व्यवस्था नहीं है। अगर साफ सफाई की व्यवस्था हो तो अच्छा होगा।
बाइट- व्यंकटेश हैदराबाद निवासी
वही मनोज पाटीदार ने बताया कि महेश्वर पौराणिक शिव की नगरी के नाम से है। साथ ही यहां देश विदेश से पर्यटक आते है। फ़िल्म इंडस्ट्रीज भी महेश्वर का दीवाना है। यहां वो सुविधाए उन्हें नही मिल पा रही है। इस घाट पर स्वछता की कमी है गार्ड की व्यवस्था भी नही है। जिससे पर्यटको किसुरक्षा भगवान भरोसे ही रहती है। साथ ही शासन प्रशासन की लापरवाही से जो दर्जा मिलना था वो नही मिल पाया है। नदियों की बात करे तो पवित्र नदियों में आती है। नर्मदा नदी इस नदी में महेश्वर सहित कई गांवों का नाले का पानी मिल रहा है। प्रशासन को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने चाहिए।
बाइट- मनोज पाटीदार शहरी
मामले को लेकर नगर परिषद के सीएमओ ने कहा कि पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन की ओर से 3 दिवसीय महेश्वर उत्सव आयोजित किए जा रहे है। जिसमे किला परिसर में कई स्टाल लगाए जाएंगे।
राजेन्द्र मिश्रा सीएमओ महेश्वर
वही नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि हेमन्त जैन ने बताया कि महेश्वर के सुंदर घाट और सुंदर छटा ने बालीवुड को अपनी ओर आकर्षित किया है। जिसमे सलमान शाहरुख खान सहित धर्मेंद्र सन्नी देवोल सहित कई एक्टर यहां फिल्मे बना चुके है। साथ ही विश्व स्तर पर भी महेष्वर प्रसिद्ध है। बड़ी हस्तियां भ आ चुकी है। जिसमे हिलेरी क्लिंटन मप्र की पूर्व राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल भी आ चुकी है। प्रतिदिन दस हजार सैलानी आते है। दस हजार सैलानियों के आना अपने आप मे प्रसिद्धि का पता लगता है।
बाइट हेमन्त जैन अध्यक्ष प्रतिनिधि


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.