खरगोन। लॉकडाउन के बाद अब आम आदमी को दूसरा झटका मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी दे रही है. हर महीने आने वाला बिल अब कई गुना अधिक विद्युत कंपनी द्वारा बिल दिया जा रहा है. उपभोक्ताओं का आरोप है कि जिनका पहले 100 रूपये बिल आता था. उन्हें अब 3 हजार से 5 हजार रूपये के बिल दिए जा रहे हैं. जिससे नाराज विद्युत उपभोक्ताओं ने मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी पर ठगी करने का आरोप लगाया है.
दरअसल,मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी अपने उपभोक्ताओं को किस तरह से ठगी का शिकार बना रही है. इसकी बानगी खरगोन जिले में देखने को मिल रही है. जिसमें उपभोक्ताओं को मनमाने तौर पर तीन से 5 हजार के बिल थमा दिए गए हैं. जब उपभोक्ता विद्युत वितरण कंपनी के ऑफिस में शिकायत लेकर गए. जिसके बाद उनका बिल 300 से 400 रूपये कर दिया जा रहा है.
उपभोक्ता प्रयाग यादव ने बताया कि पहले मेरा बिल 100 से 200 रूपये आता था लेकिन इस बार 4500 आया है. जब अपना बिल लेकर बिजली ऑफिस गया तो मेरा बिल 300 कर दिया गया. उन्होंने कहा मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी उपभोक्ताओं के साथ ठगी कर रही है.
वहीं अन्य उपभोक्ता नरेंद्र पाटीदार ने बताया कि पहले मेरा बिल सौ रूपए आ रहा था. परन्तु इस बार पांच हजार सैंतीस रुपए का बिल दे दिया. विद्युत विभाग जाकर चेक करवाया तो तीन सौ रुपए कर दिया. उन्होंने कहा ऐसा ही चलता रहा तो मिडिल क्लास के लोग परेशान हो जाएंगे. हम जागरूक थे तो आकर कम करवा लिया कई लोग तो ऐसे ही बिल भर देते हैं.
वहीं एक उपभोक्ता गौरव पंडित ने बताया कि पहले मेरा बिल एक हजार चार सौ सत्तर रुपए का बिल आया था. शिकायत की तो मेरा बिल तीन सो रुपए कर दिया गया. वहीं मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों का कहना है कि अभी यूनिट बेस्ड योजना चल रही है. जो सभी उपभोक्ताओं के लिए सामान है. सौ रुपए में सौ यूनिट की योजना के तहत 150 सौ यूनिट तक शामिल हैं. इससे ऊपर यूनिट बनने पर सामान्य बिल बनता है. लॉकडाउन के चलते एवरेज बिल दिया जा रहा है. जिसमें कुछ लोगों के ज्यादा बिल आ रहे हैं वो उपभोक्ता हमारे कार्यालय काउंटर पर करेक्शन करवाने आते हैं. उनके बिल का करेक्शन कर रहे हैं.