खरगोन। जिले में लुटेरों ने फिल्मी स्टाइल में पेट्रोल पंप से लाखों की लूट (Petrol Pump loot) की वारदात को अंजाम दिया. जिसमें दो लाख रुपए सहित पम्प मालिक के सोने की चेन और अंगूठी भी लूट ले गए. बताया जा रहा है कि 4 नकाबपोश लूट की घटना में शामिल थे. नकाबपोश बदमाशों ने वारदात के दौरान पेट्रोल पंप संचालक प्रवीण जैन के पैर के पास चार गोलियां दागी. खरगोन पुलिस (Khargone Police) मामले की जांच में जुट गई है.
सांसद प्रज्ञा ठाकुर का अजान को लेकर बड़ा बयान, कहा- इस आवाज से नींद खराब होती है
दो लाख से ज्यादा कैश लूटे
खरगोन जिले के भीकनगांव के पास अमनखेडी रोड पर पेट्रोल पंप पर हथियारों से लैस नकाबपोश बदमाशो ने लूट की घटना को अंजाम दिया. बंदूक की नोंक पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप से करीब दो लाख रूपये से अधिक कैश सहित पम्प संचालक प्रवीण जैन की सोने की चेन और तीन अंगूठी लूटकर ले गये. वारदात करीब रात 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है. लूट की वारदात से हडकंप मच गया है. बताया जा रहा है कि 4 नकाबपोश थे, जिनमें से तीन के हाथ में पिस्टल और एक बदमाश के हाथ में चाकू था. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पेट्रोल पम्प संचालक प्रवीण जैन और कर्मचारी पूरी तरह सुरक्षित हैं. दहशत फैलाने की नीयत से अपराधियों ने चार फायरिंग की. बताया जा रहा है की बदमाशो ने पूरी रैकी कर घटना को अंजाम दिया.
4 की संख्या में थे नकाबपोश बदमाश
पंप संचालक प्रवीण जैन और कर्मचारी जब रूपये घर ले जाने के लिये गिनकर हिसाब कर रहे थे, उस दौरान नकाबपोश बदमाशों ने घटना को अन्जाम दिया. मौके पर पहुंची भीकनगांव पुलिस ने सरगर्मी से बदमाशों की तलाश के लिये खरगोन सहित सीमावर्ती खंडवा जिले की सीमा सील कर दी है. पेट्रोल पंप संचालक प्रवीण जैन का कहना है कि 4 नकाबपोश आये थे, वो दिन भर पेट्रोल पंप की राशि कलेक्शन का हिसाब कर रहे थे इस दौरान बन्दूक की नोंक पर लूट की घटना को अंजाम दिया. एएसपी जितेन्द्र सिह पंवार ने बताया कि भीकनगांव से दो किलोमीटर दूर अमनखेडी में सनावद रोड पर घटना हुई है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है.