खरगोन। जिले में बीते एक महीने से चल रहा लॉकडाउन 17 मई तक के लिए यथावत जारी रहेगा. कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड ने बताया कि, जिले में केंद्र सरकार का आदेश यथावत जारी रहेगा.
अत्यावश्यक समान की होम डिलीवरी
कलेक्टर ने बताया कि, जिले में अत्यावश्यक सामग्री किराना और अन्य सामान की होम डिलीवरी की जाएगी. खरगोन के शहरी क्षेत्र में वैसे भी कंटेनमेंट एरिया है, जिससे वहां पर होम डिलीवरी ही दी जा रही है.
किसानों के लिए बीज गांव में ही उपलब्ध कराया जाएगा
खरगोन जिले में जितने भी खाद बीज रिटेलर हैं, इन्हें खाद बीज होलसेलर के माध्यम से गांव में ही उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसके लिए 2 दिन पूर्व होलसेल व्यापारियों से कलेक्टर ने खुद बैठक की है.